संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने नेशनल डिफेंस एकेडेमी व नेवल एकेडेमी पर परीक्षा (II) 2016 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. एनडीए परीक्षा (II) 2016 का आयोजन 18 सितंबर 2016 को देश भर के 41 निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा.
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडेमी व नेवल एकेडेमी पर परीक्षा (II) 2016 के आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में उम्मीदवार यूपीएससी के हेल्पलाइन नं. 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर प्रात: 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
आयोग के नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी, किसी भी प्रकार की अन्यथा स्थिति में कार्यवाई की जा सकती है.
नेशनल डिफेंस एकेडेमी व नेवल एकेडेमी पर परीक्षा (II) 2016: परीक्षा कार्यक्रम के लिए क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation