पामेला एंडरसन, जॉन अब्राहम और सेलिना जेटली में अभिनय के साथ-साथ एक और चीज कॉमन है। लोकप्रिय होने के साथ-साथ ये सभी पशु-प्रेमी भी हैं। यदि आप बारहवीं पीसीबी से उत्तीर्ण हैं और पशुओं से बेहद प्यार है, तो वेटरिनरी डॉक्टर आपके लिए बढिया करियर ऑप्शन हो सकता है।
वेटरिनरी साइंस
वेटरिनरी साइंस मेडिसिन का ऐसा ब्रांच है, जो एनिमल हेल्थ केयर के बारे में बताता है। इसमें पशुओं की शारीरिक संरचना, रोगों से बचाव और इलाज के बारे में पढाई होती है।
क्वालिफिकेशन
पशु चिकित्सक बनने के लिए बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और इंग्लिश के साथ 12वीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
वेटरिनरी काउंसिल ऑफ इंडिया नेशनल लेवल पर इसके लिए परीक्षा आयोजित करती है। काउंसिल के अंतर्गत पूरे देश में लगभग 34 गवर्नमेंट कॉलेज हैं। इसके अलावा, कुछ यूनिवर्सिटीज हैं, जो अपना एंट्रेस एग्जाम आयोजित करती हैं। अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरिनरी मेडिसिन, जयपुर एकमात्र प्राइवेट कॉलेज है, जो अंडरग्रेजुएट डिग्री देता है।
एंट्रेंस टेस्ट पास करने के बाद 5 वर्षो का वेटरिनरी ऐंड एनिमल हस्बैंड्री में बैचलर डिग्री मिलती है।
पीजी की डिग्री के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) ऑल इंडिया एग्जामिनेशन कंडक्ट करती है।
दो वर्ष के कोर्स के अंतर्गत मेडिसिन, सर्जरी, गाइनाकोलॉजी आदि कवर किया जाता है।
रिसर्च वर्क के लिए पीएचडी भी कर सकते हैं।
प्रोफेशनल स्किल्स
वेटरिनरी ऑफिसर डॉ. मृगेश चौधरी के अनुसार, आपको लगातार कई घंटों तक काम करना पड सकता है, इसलिए इस क्षेत्र में सफल होने के लिए पशु चिकित्सक के पास धैर्य, विश्लेषण क्षमता और अपने प्रोफेशन के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। गुड ऑब्जर्वेशन स्किल, पे्रजेंस ऑफ मांइड और समस्याओं से कैसे निबटा जाए, इस पर पकड रखने वाले ही अच्छे पशु चिकित्सक साबित हो सकते हैं। चिकित्सक के रूप में आपको कई अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना पड सकता है। इसलिए भावनात्मक रूप से भी मजबूत होना भी जरूरी है।
कार्य क्षेत्र
रोगों के इलाज और बचाव के अलावा, पशु चिकित्सक वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन और एनिमल ब्रीड इंप्रूव करते हैं। इसमें सेलेक्टिव ब्रीडिंग और कृत्रिम गर्भाधान जैसे वैज्ञानिक तरीके भी आजमाए जाते हैं।
पोल्ट्री और पशुधन मैनेजमेंट, वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन की भी उस पर जिम्मेदारी होती है।
इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की सीनियर साइंटिस्ट डॉ. हेमा त्रिपाठी के अनुसार, वेटरिनरी प्रोफेशनल्स को पशुओं के संरक्षण का कार्य भी करना होता है।
करियर ऑप्शंस
वीसीआई एक्ट 1984 के अनुसार, वेटरिनरी ग्रेजुएट्स को काउंसिल ऑफ इंडिया से रजिस्ट्रेशन कराना होता है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद वेटरिनरी डॉक्टर के पास कई करियर ऑप्शंस हो सकते हैं :
आप हॉस्पिटल, लेबोरेटरी या प्राइवेट प्रैक्टिस भी शुरू कर सकते हैं। वेटरिनरी ग्रेजुएट के लिए टीचिंग भी बढिया करियर ऑप्शन है। यही कारण है कि बडे शहरों में फीमेल वेटरिनरी ग्रेजुएट्स की संख्या बढ रही है।
बडे-बडे शहरों में कुत्ते-बिल्लयों के पालन-पोषण का केंद्र, डेयरी और पॉल्ट्री इंडस्ट्री की अधिकता होती है। इस वजह से यहां अपना व्यवसाय शुरू करना या प्राइवेट प्रैक्टिस करना मुनाफे वाला काम साबित हो सकता है। मद्रास वेटरिनरी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एन.अकिला कहते हैं कि फूड मैन्युफैक्चरिंगऔर फार्मास्युटिकल कंपनी में भी हाल के दिनों में रोजगार के अवसर बढ रहे हैं।
4ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी। दरअसल, यहां आपको ब्लड टेस्ट या एक्स-रेज सुविधा के अभाव में काम करना पड सकता है। शुरुआत में आपको आमदनी भी कम हो सकती है।
आकर्षक सैलरी
वेटरिनरी डॉक्टर की कमाई कई फैक्टर्स पर डिपेंड करती है। प्राइवेट प्रैक्टिशनर की अपेक्षा गवर्नमेंट सेक्टर में काम करने वाले की कमाई अधिक होती है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में अधिक कमाई है।
प्रमुख संस्थान
बॉम्बे वेटरिनरी कॉलेज
www.mafsu.in/bvc/bvccollege
कॉलेज ऑफ वेटरिनरी साइंस, हरियाणा
www.hau.ernet.in/covs/covs.htm
वेटरिनेरी कॉलेज, बेंगलुरु
www.kvafsu.kar.nic.in/veterinary
राजीव गांधी कॉलेज ऑफ वेटरिनरी साइंसेज, पुड्डुचेरी
www.ragacovas.com
बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रांची
www.baujharkhand.org u
आईटीजी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation