अप्रैल 2015 से शुरू होने जा रहे सत्र के लिए भारत सरकार प्रेस, नई दिल्ली ने 06 विभिन्न ट्रेडों में अप्रैंटिस प्रशिक्षु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. वैसे अर्हित उम्मीदवार जो इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक हैं वो इस विज्ञापन के प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर अर्थात 18 अक्टूबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आलेख प्रकाशित होने की तिथि: 27 सितम्बर 2014
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि: इस विज्ञापन के प्रकाशित होने के 21 दिनों के अंदर अर्थात 18 अक्टूबर 2014 तक.
अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण का विस्तृत विवरण
ट्रेड का नाम/सीटों की संख्या
किताब बाइंडर: 15
ऑफसैट मशीन माइंडर: 10
प्लेट बनाने वाला: 02
रि-टचर लिथो ग्राफिक: 01
प्रोसेस कैमरामैन: 01
डीटीपी ऑपरेटर: 19
पात्रता की शर्तें
शैक्षणिक योग्यता
पद संख्या 01 के लिए: आठवीं पास अथवा समकक्ष
पद संख्या 02 से 05 के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से दसवीं पास अथवा समकक्ष
पद संख्या 06 के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से बारहवीं पास या समकक्ष
आयु सीमा
विज्ञापन के प्रकाशित होने की तारीख को 14 से 19 वर्ष के बीच का
स्टाइपेंड
अप्रैंटिस के प्रथम वर्ष के दौरान: 2,100 रूपए प्रतिमाह
अप्रैंटिस के दूसरे वर्ष के दौरान: 2,400 रूपए प्रतिमाह
अप्रैंटिस के तीसरे वर्ष के दौरान: 2,800 रूपए प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा अथवा ट्रेड परीक्षा अथवा व्यावहारिक परीक्षा अथवा दक्षता परीक्षा अथवा व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार अपना आवेदन सादे काग़ज पर निर्धारित प्रारूप में लिखकर तथा नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो एवं आवश्यक प्रमाणपत्रों जैसे जन्म, योग्यता, कार्यानुभव एवं वर्ग संबंधी प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित प्रतियों के साथ ‘’महाप्रबंधक, भारत सरकार प्रेस, मिंटो सड़क, नई दिल्ली-110002’’ के पते पर इस विज्ञापन के प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर भेजें.
पदों एवं अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार दिए हुए लिंक का अनुसरण करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation