उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने संयुक्त अधीनस्थ प्रारंभिक परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित कर दिया है.
विदित हो कि उपरोक्त परीक्षा का आयोजन 06 अप्रैल 2014 को राज्य के 22 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. कुल 53, 639 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था.
पदवार सफल अभ्यर्थियों का विवरण
- को-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर ग्रेड II: 5293
- फिशरीज इंस्पेक्टर: 1854
- ऑडिटप लोकल फंड्स: 2133
- अन्य: 26,870
- एसीओ: 182
- वरिष्ठ गन्ना विकास इंस्पेक्टर: 617
Comments
All Comments (0)
Join the conversation