1. न्यूयार्क स्थित माउंट सिनाई स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने डिप्रेशन व मानसिक तनाव को दूर करने के लिए एक नया नोजल स्प्रे विकसित किया है, जो कई दिनों के बजाय महज 2 घंटे के भीतर राहत दे सकता है। इस नोजल स्प्रे का मुख्य तत्व कौन सा है?
(क) पेप्टाइड ए
(ख) न्यूरोपेप्टाइड वाई
(ग) न्यूरोपेप्टाइड एक्स
(घ) न्यूरोपेप्टाइड ए
2. जर्मन वैज्ञानिकों ने हाल ही में फूड प्वाइजनिंग से बचने के लिए नई फूड पैकेजिंग फिल्म तैयार की है, जो पैकेट के अंदर रखी भोज्य-सामग्री के खराब होते ही रंग बदल देती है। भोज्य-सामग्री खराब होने पर इस फूड पैकेजिंग पट्टी का रंग बदल जाता है..
(क) नीला से पीला
(ख) लाल से नीला
(ग) पीला से नीला
(घ) लाल से हरा
3. पिछले दिनों दो देशों के वैज्ञानिकों ने बेहतर माइलेज व कम प्रदूषण के लिए कार का ऐसा इंजन तैयार किया है, जिसमें ईंधन जलाने के लिए स्पार्क प्लग की जगह लेजर डिवाइस इस्तेमाल होगा। यह डिवाइस विकसित करने वाले देश कौन से हैं?
(क) रोमानिया व जापान
(ख) जापान व इटली
(ग) जर्मनी व जापान
(घ) अमेरिका व जर्मनी
सही उत्तर- 1.ख, 2.ग, 3.क
रामनयन सिंह
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..
1. न्यूयार्क स्थित माउंट सिनाई स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने डिप्रेशन व मानसिक तनाव को दूर करने के लिए एक नया नोजल स्प्रे विकसित किया है, जो कई दिनों के बजाय महज 2 घंटे के भीतर राहत दे सकता है। इस नोजल स्प्रे का मुख्य तत्व कौन सा है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation