1. कडवी लौकी में पाया जाने वाला वह कौन सा कम्पाउंड है, जिससे साइड इफेक्ट होने की आशंका रहती है?
(क) टेट्रासाइक्लिक ट्रीटेर्पिनाइड
(ख) ट्रीटेर्पिनाइड क्यूसर्बिटैसिंस
(ग) टेट्रासाइक्लिक ट्रीटेर्पिनाइड क्यूसर्बिटैसिंस
(घ) टेट्रासाइक्लिक टेर्पिनाइड क्यूसर्बिटैसिंस
2. प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका साइंस में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार अजगर द्वारा निगले गए विशाल जानवरों के जल्दी पाचन हेतु यह अपनी कोशिकाओं की क्षमता में अद्भुत वृद्धि करता है। अजगर की इस विशेष प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(क) मोनोहाइपर
(ख) हाइपरवे
(ग) हाइपरट्राफी
(घ) मल्टीहाइपर
3. यूरोपीय वैज्ञानिकों का हालिया दावा है कि उन्होंने ऐसा कृत्रिम रक्त तैयार किया है, जिसे अगले दो वषरें में रोगियों को दिया जा सकता है। इन वैज्ञानिकों का संबंध किस देश से है?
(क) ब्रिटेन
(ख) फ्रांस
(ग) जर्मनी
(घ) इटली
4. अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने आतंकी ठिकाने पर हमले हेतु ऐसा ड्रोन एअरक्रॉफ्ट तैयार किया है, जो 65,000 फीट की ऊंचाई पर लगातार 4 दिनों तक ठहर सकता है। यह विमान कौन सा है?
(क) फैंटम आई
(ख) फैंटमड्रोन
(ग) ड्रोनवे
(घ) ड्रोनएअर
5 . यूनिवर्सिटी हास्पिटल ऑफ हीडेलबर्ग की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने उस तत्व का पता लगाया है, जो ब्रेन ट्यूमर को बढने में मदद करता है। यह तत्व कौन सा है?
(क) कीन्यूरेनीन
(ख) टीन्यूरेनीन
(ग) पीन्यूरेनीन
(घ) न्यूरेनीन
सही उत्तर-
1.ग, 2.ग, 3.क, 4.क, 5.क
रामनयन सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation