भंडारण विकास एवं नियामक प्राधिकरण ने मुख्य निजी सचिव, संभाग अधिकारी, निजी सचिव, अन्वेषक/फील्ड ऑफिसर और पीए/स्टेनो के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. योग्य उम्मीदवार एक निर्धारित प्रारुप में 30 सितंबर 2013 से पहले आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवोदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख- 30 सितंबर 2013
पदों का विवरण
मुख्य निजी सचिव- 1 पद
संभाग अधिकारी- 2 पद
निजी सचिव- 2 पद
अन्वेषक/ फील्ड ऑफिसर - 3 पद
पीए/स्टेनो- 1 पद
पदों की कुल संख्या- 9 पद
शैक्षणिक योग्यता
• उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हो.
• उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी हो.
वेतन
मुख्य निजी सचिव- Rs.15600-39100 + Rs.6600 GP
संभाग अधिकारी- Rs.9300-34800 + Rs.4800 GP
निजी सचिव- Rs.9300-34800 + Rs.4200 GP
अन्वेषक/ फील्ड ऑफिसर- Rs.5200- 20200 + Rs.2800 GP
पीए/स्टेनो- Rs.5200- 20200 + Rs.2400 GP
चयन प्रक्रिया
सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति शुरू में 3 साल के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर होगी. सक्षम प्राधिकारी के द्वारा इसे समय-समय पर नियम के मुताबिक बढ़ाया जा सकेगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य अधिकारी अपना आवेदन उचित प्रक्रिया के अनुसार हाल के फोटो के साथ-साथ जरूरी दस्तावेजों की अभिप्रमाणित कॉपी तथा पिछले पांच साल के सीआर की कॉपी के साथ कर सकते हैं. आवेदन 30 सितंबर 2013 से पहले इस पते पर पहुंच जाने चाहिए.
भंडारण विकास एवं नियामक प्राधिकरण
भारत सरकार, उपभोक्ता मामले का मंत्रालय
वेयरहाऊसिंग भवन, 4/1,
सिरी इन्स्टिटूशनल एरिया,
अगस्त क्रांति मार्ग, हौज खास
नई दिल्ली-110016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation