अब तक आप विदेश में पढाई से संबंधित पसंदीदा देशों से जुडी सूचनाओं से भलीभांति परिचित हो गए होंगे। लेकिन संभव है कि आप कुछ जरूरी सूचनाओं से अब भी नावाकिफ हों। इसलिए जरूरी यह है कि आप उनसे भी अवगत हो जाएं। हम बात कर रहे हैं, उन छोटी-छोटी, लेकिन अहम जानकारियों के बारे में, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, जैसे- घर से जाते समय आपकी पैकिंग कैसी होनी चाहिए? वीजा से जुडी बातें क्या हैं? आवेदन करते समय जो बातें आपसे छूट सकती हैं, आवश्यक सूचनाएं आदि।
क्या करें
यदि आप एक साथ कई यूनिवर्सिटीज में आवेदन कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आपसे ऐप्लिकेशन-डेडलाइंस मिक्स हो जाए और आप सही समय पर आवेदन ही न कर पाएं! इसलिए बेहतर यही होगा कि आप एक टाइम-टेबल बना कर ही आवेदन करें। क्योंकि आप जब ऐसा करेंगे, तभी आप अपने मनपसंद कॉलेज में सही समय पर आवेदन कर पाएंगे।
ज्यादातर स्टूडेंट्स आवेदन के लिए दिए गए निर्देश को ठीक-ठीक फॉलो नहीं करते हैं, जैसे- पहले पूरे ऐप्लिकेशन-पैकेज यानी डॉक्यूमेंट्स को एक ही पैकेट में भेजने की परंपरा होती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। हालांकि कुछ डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन और कुछ मेल के माध्यम से भेजने का निर्देश होता है। इसलिए आपको आश्वस्त हो जाना चाहिए कि आवेदन-पत्र में दिए गए निर्देश का आप पालन कर रहे हैं या नहीं!
कुछ यूनिवर्सिटीज में ऐप्लिकेशन फीस आवेदन के साथ ही जमा करने के लिए कहा जाता है। ऐसी स्थिति में आपको इस बात के लिए भी सुनिश्चित होना पडेगा कि एडमिशन फीस की डिमांड किस माध्यम से की गई है, क्रेडिट कार्ड या फिर बैंक-ड्राफ्ट से। बेहतर यही होगा कि जिस माध्यम से डिमांड की गई है, आपको उसी के मुताबिक फीस जमा करें।
दुनिया की कई प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज भारतीय स्टूडेंट्स को आकर्षित करने के उद्देश्य से फेयर और सेमिनार आदि का आयोजन करती रहती हैं। यदि आप इन सेमिनारों में हिस्सा लेते हैं, तो आपके लिए बेहतर होगा।
यदि आपको एक्सट्रा-करिकुलर ऐक्टिविटीज में भी दिलचस्पी है, तो इसे और बेहतर करने की कोशिश करें। याद रहे, इससे न केवल रेज्यूमे आकर्षक दिखेगा, बल्कि मनपसंद कॉलेज में दाखिला मिलने की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी।
जितनी जल्दी पासपोर्ट बनवा लें, आपके लिए उतना ही बेहतर होगा। हां, यदि पासपोर्ट खोने का भय है, तो एक उपाय आप जरूर आजमा सकते हैं। वह यह है कि अपने पासपोर्ट के पहले पेज की एक फोटोकॉपी अपने पास रखें (जिसमें आपके पहचान से जुडी सभी सूचनाएं हों)। यदि आपका पासपोर्ट खो जाता है, तो इस फोटोकॉपी की मदद से आप दोबारा नया पासपोर्ट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
वीजा के लिए अपनी तरफ से कुछ रिसर्च-वर्क कर लेना जरूरी है, जैसे-किस तरह की वीजा आपको चाहिए, कितने समय के लिए वीजा की जरूरत है आदि बातों से जुडी जानकारी।
एक फोन बुक जरूर रखें, जिसमें आप सभी जरूरी कॉन्टैक्ट्स नंबर, ईमेल आदि स्टोर कर लें, ताकि जरूरत पडने पर आसानी से अपने प्रियजनों से भी संपर्क हो सके।
पैकिंग करने से पहले संबंधित देश का क्लाइमेट और अपनी जरूरतों को भी जरूर ध्यान में रखें।
न करें
आप जिस पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं, उसमें आपकी दिलचस्पी है या नहीं! इस बात का ध्यान जरूर रखें। केवल उस पाठयक्रम में आसानी से दाखिला मिल सकता है, इस आधार पर न करें, कोर्स का चुनाव।
आवेदन करते समय अथवा विदेश से शिक्षा प्राप्त करने संबंधी किसी भी निर्णय में अभिभावकों को न करें अनदेखा। चूंकि आपके लिए यह एक नया अनुभव है और आपके अभिभावक भी समान अनुभव से गुजर रहे होंगे। इसलिए यदि आप उन्हें अपने हर कदम पर साथ लेकर चलते हैं, तो यकीनन आपकी यात्रा और ज्यादा सुखद होगी।
वीजा संबंधी इंटरव्यू में बरतें पूरी ईमानदारी। न दें बढा-चढाकर किसी भी प्रकार की सूचना।
पैकिंग में केमिकल्स (दवाइयां आदि) और शॉर्प-ऑब्जेक्ट्स (चाकू, रेजर आदि) न रखें। यदि दवाइयों की जरूरत है, तो यह बहुत जरूरी है कि डॉक्टर से प्रेसक्राइब किया गया संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी आपके पास हो।
(विदेश में अध्ययनरत छात्रों से बातचीत पर आधारित)
सीमा झा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation