संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने असिसटेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 एवं केंद्र सरकार में अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार एक निर्धारित प्रारुप में 15 नवंबर तक या इससे पहले आवेदन दे सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
पंजीयन की आखिरी तारीख- 15 नवंबर 2013
पूरी तरह से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालने की आखिरी तारीख- 16 नवंबर 2013
रिक्त पदों का विवरण
नाम और पदों की संख्या
1. असिटेंट कमिश्नर ( गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रमाणन या बीज विकास), कृषि विभाग और कृषि सहकारिता मंत्रालय – 01
2. सहायक औद्योगिक सलाहकार, पेट्रोकेमिकल और रसायन विभाग, उवर्रक और रसायन मंत्रालय -- 01
3. प्रबंधक ग्रेड-1 /अनुभाग अधिकारी (कैंटीन स्टोर विभाग), रक्षा मंत्रालय -- 14
4. असिसटेंट प्रोफेसर (कैंसर सर्जरी), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय -- 02
5. स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ), सीएचएस में नॉन-टीचिंग सब-कैडर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय -- 06
6. असिसटेंट प्रोफेसर (फिजियोलॉजी), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय -- 10
7. असिसटेंट प्रोफेसर (मनोविज्ञान), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय -- 02
8. असिसटेंट प्रोफेसर (मूत्र रोग विशेषज्ञ), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय -- 02
9. ट्रेनिंग ऑफिसर (टूल एंड डाई मेकिंग), रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
10. महानिदेशक ( जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया), खनन मंत्रालय -- 01
11. सहायक महानिदेशक, शिपिंग (महानिदेशक शिपिंग, मुंबई), जहाजरानी मंत्रालय -- 02
12. सीनियर लेक्चरर ( एनाटॉमी), चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल , मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन-2
13. सीनियर लेक्चरर (जनरल मेडिसिन) चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन-2
14. सीनियर लेक्चरर (इम्यूनो-हेमेटोलॉजी & ब्लड ट्रांसफ्यूजन)चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन -- 01
15. सीनियर लेक्चरर (शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ)चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन -- 02
16. सीनियर लेक्चरर (फार्माकोलॉजी) चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन -- 01
कुल पदों की संख्या: 52 पद
अधिकतम उम्र ( 15 नवंबर 2013 के मुताबिक)
1. असिटेंट कमिश्नर ( गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रमाणन या बीज विकास), कृषि विभाग और कृषि सहकारिता मंत्रालय – 40 वर्ष
2. सहायक औद्योगिक सलाहकार, पेट्रोकेमिकल और रसायन विभाग, उवर्रक और रसायन मंत्रालय -- 35 वर्ष
3. प्रबंधक ग्रेड-1 /अनुभाग अधिकारी (कैंटीन स्टोर विभाग), रक्षा मंत्रालय -- 35 वर्ष
4. असिसटेंट प्रोफेसर (कैंसर सर्जरी), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय -- 45 वर्ष
5. स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ), सीएचएस में नॉन-टीचिंग सब-कैडर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय -- 45 वर्ष
6. असिसटेंट प्रोफेसर (फिजियोलॉजी), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय -- 45 वर्ष
7. असिसटेंट प्रोफेसर (मनोविज्ञान), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय -- 45 वर्ष
8. असिसटेंट प्रोफेसर (मूत्र रोग विशेषज्ञ), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय -- 45 वर्ष
9. ट्रेनिंग ऑफिसर (टूल एंड डाई मेकिंग), रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय- 33 वर्ष
10. महानिदेशक ( जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया), खनन मंत्रालय -- 53 वर्ष
11. सहायक महानिदेशक, शिपिंग (महानिदेशक शिपिंग, मुंबई), जहाजरानी मंत्रालय -- 40 वर्ष
12. सीनियर लेक्चरर ( एनाटॉमी), चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल , मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन- 55 वर्ष
13. सीनियर लेक्चरर (जनरल मेडिसिन) चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन- 50 वर्ष
14. सीनियर लेक्चरर (इम्यूनो-हेमेटोलॉजी & ब्लड ट्रांसफ्यूजन)चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन -- 53
15. सीनियर लेक्चरर (शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ)चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन -- 55 वर्ष
16. सीनियर लेक्चरर (फार्माकोलॉजी) चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन -- 55 वर्ष
महत्वपूर्ण नोट:
• पद संख्या. 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, और 11 स्थाई हैं
• पद संख्या 12, 13, 14, 15, और 16 अस्थाई हैं लेकिन अनिश्चित काल तक जारी रहेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation