संघ लोक सेवा आयोग ने भू-विज्ञानी परीक्षा 2013 (UPSC Geologist Examination 2013) के लिए अधिसूचना जारी की. परीक्षा के सम्मिलित होने के लिए योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
भूविज्ञानी परीक्षा 2013 के माध्यम से निम्न पदों हेतु भर्तियां की जानी हैं –
भू-विज्ञानी – 50 पद
सहायक भू-विज्ञानी – 25 पद
कनिष्ठ जल भू-विज्ञानी – 33 पद
सहायक जल भू-विज्ञानी – 39 पद
कुल पदों की संख्या - 147
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 23 सितंबर 2013
शैक्षिक योग्यता
भू-विज्ञान या अनुप्रयुक्त भू-विज्ञान या खनिज अन्वेषण या इंजीनियरिंग भू-विज्ञान या समुद्री भू-विज्ञान या पृथ्वी विज्ञान एवं संसाधन प्रबंधन या सागर विज्ञान एवं तटीय क्षेत्र अध्ययन या पेट्रोलियम भू-विज्ञान या पेट्रोलियन अन्वेषण या भू-रसायन, भू-वैज्ञानिक प्रद्यौगिकी में परास्नातक.
आवेदन शुल्क
सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु – रुपये 200
अन्य आरक्षित श्रेणियों एवं महिला उम्मीदवारों हेतु कोई आवेदन शुल्क नहीं.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से 23 सितंबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation