सेन्ट्रल रेल साइड वेअर हाउस कंपनी (Central Rail side Warehouse Company, सीआरडब्ल्यूसी) 28 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करता है. योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र पर 1 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन जमा करने के लिए शुरू होने वाली तिथि : 11 अप्रैल 2015
• ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन का पहला चरण पूरा करने की अंतिम तिथि : 27 अप्रैल 2015
• ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण पूरा करने और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 01 मई 2015
पदों का विवरण
पदों की कुल संख्या : 28
• उप महाप्रबंधक (वित्त & लेखाकार): 01
• उप महाप्रबंधक (लाजिस्टिक्स/ऑपरेशन /मार्केटिंग): 01
• उप महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी): 01
• प्रबंधक (लाजिस्टिक्स/ऑपरेशन/मार्केटिंग): 02
• प्रबंधक (आईटी) : 01
• कार्यकारी (लाजिस्टिक्स/ऑपरेशन/मार्केटिंग): 15
• कार्यकारी (वित्त & लेखाकार) : 02
• कार्यकारी (एचआर): 02
• कार्यकारी (आईटी) : 03
वेतनमान
• उप महाप्रबंधक : Rs 32900-58000
• प्रबंधक : Rs 24900-50500
• कार्यकारी : Rs 12600-32500
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यताएं
1. उप महाप्रबंधक (वित्त & लेखाकार): अभ्यर्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट / आईसीडब्ल्यूए परीक्षा पास किया हो या यूजीसी/ एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से वित्त में एमबीए/पीजीडीएम (वित्त) पास किया हो.
2. उप महाप्रबंधक (लाजिस्टिक्स/ऑपरेशन/मार्केटिंग): अभ्यर्थी यूजीसी/ एआईसीटीई/ से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में परास्नातक/मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा/ लाजिस्टिक्स/ऑपरेशन /सप्लाई चैन प्रबंधन में परास्नातक पास किया हो.
3. उप महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी) : अभ्यर्थी यूजीसी/ एआईसीटीई से मान्याता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक किया हो.
4. प्रबंधक (लाजिस्टिक्स/ऑपरेशन/मार्केटिंग) : अभ्यर्थी यूजीसी/ एआईसीटीई/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए और मार्केटिंग / लाजिस्टिक्स/ऑपरेशन/सप्लाई चैन में पीजी डिप्लोमा 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो.
5.प्रबंधक (आईटी): मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से (सीएसई/आईटी) में विशेषज्ञता के साथ (बीई/बीटेक) और 60% अंकों के साथ एमसीए /एमएससी (आई टी)
6. कार्यकारी (लाजिस्टिक्स/ऑपरेशन/मार्केटिंग): अभ्यर्थी यूजीसी/ एआईसीटीई/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए और मार्केटिंग / लाजिस्टिक्स/ऑपरेशन/सप्लाई चैन में पीजी डिप्लोमा 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो.
7. कार्यकारी (वित्त & लेखा) : यूजीसी/ एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट / आईसीडब्ल्यूए परीक्षा पास किया हो या वित्त में विशेषज्ञता के साथ एमबीए/पीजीडीएम (वित्त) पास किया हो .
8. कार्यकारी (एचआर): एचआर/कार्मिक प्रबंधन में एमबीए या (एचआर/पीएम आई आर) में 60% अंकों के साथ परास्नातक / पीजी डिप्लोमा
9. कार्यकारी (आईटी): मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से (सीएसई/आईटी) में विशेषज्ञता के साथ बीई/बीटेक और 60% अंकों के साथ एमसीए/एमएससी (आई टी).
उम्र सीमा: (1 जनवरी 2015 को)
1. उप महाप्रबंधक: 50 वर्ष
2. प्रबंधक : 45 वर्ष
3. कार्यकारी: 38 वर्ष
आवेदन कैसे करें : योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके आलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगें.
सीआरडब्ल्यूसी में 28 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी
सेन्ट्रल रेल साइड वेअर हाउस कंपनी (सीआरडब्ल्यूसी) 28 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करता है. योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र पर 1 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation