कन्वर्जेंस ऑफ़ एग्रीकल्चरल इंटरवेंशन्स इन महाराष्ट्र (सीएआईएम) ने अकाउंट असिस्टेंट, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, (क्लस्टर लेवल), एग्री बिज़नस एक्सपर्ट (क्लस्टर लेवल), एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (क्लस्टर स्तर) आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 19 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सीएआईएम भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 26 पदों में से 04 पद क्लस्टर कोऑर्डिनेटर (क्लस्टर लेवल), 05 पद एग्री बिजनेस एक्सपर्ट (क्लस्टर स्तर), 05 पद एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (क्लस्टर स्तर) के लिए तथा 06 पद कम्युनिटी मोबीलैजर (क्लस्टर स्तर) और 06 पद अकाउंट असिस्टेंट के लिए कर रहे हैं.
क्लस्टर कोऑर्डिनेटर (क्लस्टर स्तर) के लिए पात्रता: प्रबंधन / जनसंचार / सामाजिक विज्ञान (एमएसडब्ल्यू) / अर्थशास्त्र / रूरल मैनेजमेंट / कृषि या सम्बंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ ही कम से कम 05 साल का अनुभव. मराठी / एमएस ऑफिस और अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए. अन्य पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
सीएआईएम भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण:
• क्लस्टर कोऑर्डिनेटर (क्लस्टर स्तर) - 04 पद
• एग्री बिजनेस एक्सपर्ट (क्लस्टर स्तर) - 05 पद
• एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (क्लस्टर स्तर) - 05 पद
• कम्युनिटी मोबिलैजर (क्लस्टर स्तर) - 06 पद
• अकाउंट असिस्टेंट (क्लस्टर स्तर) - 06 पद
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 19 मई 2016 तक भेज सकते है- कन्वर्जेंस ऑफ़ एग्रीकल्चरल इंटरवेंशन्स इन महाराष्ट्र (सीएआईएम),फर्स्ट फ्लोर, शंकर शंकुल, कांता नगर, शिविर, अमरावती-444602 या ईमेल कर सकते है- caim_pmu@msamb.com
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 19 मई 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation