सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) 2012 का परिणाम 9 जून 2012 को घोषित कर दिया. दिल्ली के संदीप पथरी ने इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन्होंने 360 में से 346 अंक प्राप्त किए. पटियाला के अनंत गुप्ता दूसरे और नोयडा के अक्षय अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे. एआईईईई-2012 की ऑफलाइन परीक्षा 29 अप्रैल 2012 को जबकि ऑनलाइन परीक्षा 7 से 26 मई 2012 को संपन्न हुई थी.
वर्ष 2012 की एआईईईई के लिए देशभर से 1137256 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिसमें से बीटेक और बीई के लिए 1061854 परीक्षार्थी शामिल हुए.
परीक्षा परिणाम हेतु क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation