सीमा सड़क संगठन ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीईआरएफ) के रिक्त 936 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर 21 जुलाई 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
सीमा सड़क संगठन को सीमा सड़क विकास बोर्ड के रूप में भारत सरकार के राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत 7 मई 1960 को गठित किया गया था. सीमा सड़क संगठन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीईआरएफ) तथा भारतीय सेना के इंडियन आर्मी कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स से मिलकर बना है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवदेन प्राप्ति की अंतिम तिथिः 21 जुलाई 2013
पदों का विवरण एवं रिक्तियों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 936
1. भण्डार पर्यवेक्षक - 01
2. प्रयोगशाला सहायक – 06
3. हिंदी टंकक – 11
4. वाहन मेकेनिक – 111
5. यांत्रिक वाहन चालक (सामान्य श्रेणी) – 612
6. खुदाई मशीन कार्यकर्ता (सामान्य श्रेणी) – 149
7. रोड रोलर चालक (सामान्य श्रेणी) – 46
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट.
शैक्षिक योग्यता
1. भण्डार पर्यवेक्षकः मैटेरियल मैनेजमेंट या इन्वेंट्री कंट्रोल में प्रमाण-पत्र के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री.
2. प्रयोगशाला सहायकः 12वी. उत्तीर्ण होने के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रयोगशाला सहायक प्रमाण-पत्र.
3. हिंदी टंककः 12वी. उत्तीर्ण होने के साथ-साथ कंप्यूटर पर 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाईपिंग की क्षमता.
4. वाहन मेकेनिकः किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष के साथ-साथ मोटर मेकेनिक का प्रमाण-पत्र.
5. यांत्रिक वाहन चालक (सामान्य श्रेणी): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष के साथ-साथ भारी मोटर वाहन चालक का प्रमाण-पत्र.
6. खुदाई मशीन कार्यकर्ता (सामान्य श्रेणी): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष के साथ-साथ भारी मोटर वाहन चालक का प्रमाण-पत्र.
7. रोड रोलर चालक (सामान्य श्रेणी) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष के साथ-साथ भारी मोटर वाहन चालक का प्रमाण-पत्र और रोड रोलर ड्राईविंग का छह माह का अनुभव.
आवेदन शुल्क
• सामान्य, ओबीसी व भूतपूर्व कर्मचारियों के लिए 50 रूपये.
• एससी/एसटी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देय है जो कि ‘GREF Centre, Pune-411015’ के पक्ष में ‘State Bank of India, Khadki Branch, Pune Code No.01629’ पर देय होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं कार्यक्षमता परीक्षण.
आवदेन की प्रक्रिया
• योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.bro.nic.in पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन कर सकते हैं.
• पूर्ण रूप से भरे फॉर्म एवं निर्देशित अनुलग्नकों के साथ अंतिम तिथि तक पहुंच जाने चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation