विनोद को कॉलेज के ही दिनों से घूमने का खूब शौक था। उसका दोस्त कहता कि जब नौकरी करोगे, तब पता चलेगा। एक जगह बैठ कर जब नौकरी करना पडेगा, तो सैर-सपाटा भूल जाओगे। लेकिन अपनी रुचि के अनुरूप विनोद ने टूरिज्म का क्षेत्र चुना, जिसमें देश घूमने के साथ ही अच्छी कमाई भी है। दरअसल, उदारीकरण के साथ ही देश में टूरिज्म का कारोबार साल दर साल बहुत तेजी से फैल रहा है। खासतौर से विदेशी टूरिस्ट बडी तादाद में भारत आ रहे हैं। इस बढते कारोबार को मैनेज करने के लिए बडी संख्या में पेशेवर लोगों की जरूरत भी बढ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस क्षेत्र में ट्रेंड प्रोफेशनलों की काफी कमी है, इसलिए यदि युवा इससे संबंधित कोर्स करते हैं, तो उन्हें नौकरी मिल ही जाती है। पर्यटन प्रशासन एक ऐसा विषय है, जिसका अध्ययन करना आसान है। इसमें संस्कृति, स्थान विशेष का आकर्षण, परंपरा और स्थानों के इतिहास के बारे में जानने का अवसर मिलता है। इसमें जॉब सटिसफैक्शन भी काफी अधिक है।
उपलब्ध कोर्स
देश के अनेक विश्वविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीजी डिप्लोमा कोर्स के साथ-साथ एमफिल या पीएचडी कोर्स भी उपलब्ध हैं।
आवश्यक योग्यता
टूरिज्म प्रशासन में स्नातक डिग्री में नामांकन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना जरूरी है।
क्यों है डिमांड में
टूरिज्म उद्योग विश्व में काफी तेजी से फल-फूल रहा है। भारत में भी यह पहले की अपेक्षा काफी विकसित है। विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए हमारे देश में एक से एक ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटक स्थल हैं। यही कारण है कि भारत विदेशी सैलानियों के लिए हॉट डेस्टिनेशन बन गया है। इस क्षेत्र में विशेषज्ञ प्रोफेशनल की काफी कमी है। जहां तक सैलॅरी की बात है, तो इसमें शुरुआती स्तर पर वेतन 15 हजार रुपये के करीब मिलते हैं। बाद में अनुभव के बाद आपको लाख रुपये महीने तक मिल सकते हैं।
कहां-कहां हैं नौकरी
यदि आपको संबंधित विषय में अपेक्षित योग्यता है, तो होटल, एयरलाइंस, ऐतिहासिक स्थानों पर गाइड्स, ट्रैवल एजेंसी आदि में नौकरी के बेहतर अवसर मिल सकते हैं।
प्रमुख संस्थान
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी
दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय,रीवा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र
लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
मराठवाडा विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र
मदुरै कामराज विश्वविद्यालय, तमिलनाडू
विजय कुमार झा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation