स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. 20वीं सुल्तान अजलान शाह हाकी कप 2011(20th Sultan Azlan Shah Cup hockey tournament 2011) के लिए किसे भारतीय हाकी टीम का कप्तान 6 अप्रैल 2011 को चुना गया? इसका आयोजन 5 से 15 मई 2011के मध्य मलेशिया के इपोह में होना है.
a. राजपाल सिंह
b. अर्जुन हलप्पा
c. विक्रम कान्त
d. रवि पाल
Answer: (b) अर्जुन हलप्पा
2. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
क्रिकेट विश्वकप का वर्ष मेजबान देश/देशों का नाम
1.क्रिकेट विश्वकप-2007 वेस्टइंडीज
2.क्रिकेट विश्वकप-2011 भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका
3.क्रिकेट विश्वकप-2015 न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया
4.क्रिकेट विश्वकप-2019 इंग्लैंड-बेल्स
उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?
a. केवल 2
b. केवल 1 और 3
c. केवल 1, 3 और4
d. केवल 1 और 4
Answer: (c) केवल 1, 3 और 4
3. पुरुष युगल वर्ग में भारत के महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी ने मैक्स मिरनई और डेनियल नैस्टर की जोड़ी को 6-7, 6-2, 10-5 से पराजित कर सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2011 का पुरुष युगल खिताब जीत लिया. मैक्स मिरनई किस देश का खिलाड़ी है?
a. बेलारूस
b. कनाडा
c. अमेरिका
d. ऑस्ट्रलिया
Answer: (a) बेलारूस
4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले 11वें आईसीसी क्रिकेट विश्वकप-2015 (ICC World Cup 2015) से टीमों की संख्या ......... से घटाकर 10 करने का निर्णय लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा यह निर्णय 4 अप्रैल 2011 को लिया गया.
a. 12
b. 14
c. 13
d. 11
Answer: (b) 14
5. पुरुष एकल वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सत्र 2011 में अपने अपराजेय क्रम को जारी रखते हुए किसको हराकर मियामी ओपन टेनिस (एरिक्सन ओपन टेनिस) प्रतियोगिता 2011 का पुरुष एकल खिताब जीता?
a. एंडी मुरे
b. रोजर फेडरर
c. राफेल नडाल
d. रोबिन सोडरलिंग
Answer: (c) राफेल नडाल
6. भारत ने श्रीलंका को पराजित कर आईसीसी क्रिकेट विश्वकप-2011 (ICC World Cup 2011) जीत लिया. इसके बाद श्रीलंका के कप्तान ने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी से 5 अप्रैल 2011 को इस्तीफा दे दिया. श्रीलंका के कप्तान का नाम था.....?
a. कुमार संगकारा
b. महेला जयवर्धने
c. उपुल तरंगा
d. समरवीरा
Answer: (a) कुमार संगकारा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation