स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मार्च 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. विश्व बैडमिंटन फेडरेशन ने 24 मार्च 2011 को विश्व रैंकिंग की सूची जारी की. हैदराबाद की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल 69721.2637 अंक के साथ महिला एकल की विश्व रैंकिंग सूची में तीसरे स्थान पर हैं. सूची में निम्नलिखित में से प्रथम स्थान किसका है?
a. चीन की शिझियान वैंग को
b. चीन की यिहान वैंग को
c. जियांग यानजियाओ
d. हांग यान पी
Answer: (a) चीन की शिझियान वैंग को
2. भारत और श्रीलंका की टीम क्रिकेट विश्व कप 2011 के फाइनल में जगह बनाने वाली टीम हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि दो एशियाई देश क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचे हैं. कौन एशियाई देश पहली बार क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था?
a. पाकिस्तान
b. श्रीलंका
c. भारत
d. बांग्ला देश
Answer: (c) भारत
3. प्रथम रौल बॉल विश्व कप का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे स्थित छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16 से 23 अप्रैल 2011 तक किया जाना है. प्रथम रौल बॉल विश्व कप का शुभंकर किसे बनाया गया?
a) शेरा
b) शेकरू
c) अप्पू
d) हिम भालू
e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b) शेकरू
4. निम्नलिखित कथनों पर गौर कीजिए
1. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट व एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से दाएं हाथ के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 29 मार्च 2011 को सन्यास ले लिया.
2. ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज शॉन टैट ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
3. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट व एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तानी बाएं हाथ के बल्लेबाज माइकल कलार्क को दी गई.
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1
d) 1, 2 और 3 सभी
Answer: (c) केवल 1
5. केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में, जिसमें कृषि मंत्री शरद पवार भी उपस्थित थे, क्रिकेट विश्व कप 2011 के आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को ¬_ _ _ करोड़ रुपये की कर राहत देने का फैसला किया. शरद पवार आइसीसी के अध्यक्ष भी हैं.
a) 145
b) 150
c) 50
d) 45
e) 100
Answer: (d) 45
Comments
All Comments (0)
Join the conversation