स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. निम्नलिखित में से किस जोड़ी ने फैमिली सर्कल कप टेनिस 2011 का युगल खिताब जीत लिया? फाइनल मैच अमरीका के चार्ल्सटन में11 अपैल 2011 को खेला गया.
a. बैथनी मैटकसेंड्स और मेघन शोबनैसी
b. सानिया मिर्जा और इलेना वेस्नीना
c. मेघन शोबनैसी और इलेना वेस्नीना
d. सानिया मिर्जा और बैथनी मैटकसेंड्स
Answer: (b) सानिया मिर्जा और इलेना वेस्नीना
2. क्रिकेट की बाइबिल मानी जाने वाली पत्रिका विजडन द्वारा किस भारतीय खिलाड़ी को वर्ष 2010 के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket of the Year) चुना गया? चयन समिति द्वारा यह चयन 12 अप्रैल 2011 को किया गया.
a. जहीर खान
b. महेंद्र सिंह धौनी
c. वीरेंद्र सहवाग
d. सचिन तेंदुलकर
Answer: (d) सचिन तेंदुलकर
3. केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय (High Court of Punjab and Haryana) के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल (Justice Mukul Mudgal) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया. इसका गठन 7 अप्रैल 2011 को किया गया. इस समिति के कार्य/कार्यों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. विभिन्न वर्गों से प्राप्त टिप्पणियों और सुझावों की विस्तृत जांच करना तथा
2. राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक के मसौदे के अनुरूप समुचित सुझाव देना है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
a. केवल 1
b. केवल 1 और 2
c. केवल 2
d. न 1 और नही 2
Answer: (b) केवल 1 और 2
4. किस भारतीय खिलाड़ी ने कोरिया के चांगवान में 14 अप्रैल 2011 को सम्पन्न विश्व कप निशानेबाजी 2011 में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष का स्वर्ण पदक जीतकर लंदन ओलंपिक 2012 के लिए क्वालीफाई कर लिया?
a. संजीव राजपूत
b. इमरान हसन खान
c. सत्येन्द्र सिंह
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a.) संजीव राजपूत
5. 23वीं सीनियर महिला और 42वीं सीनियर पुरुष एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2011 का शुभारंभ 13 अप्रैल 2011 को हुआ. इसकी मेजबानी किस देश ने की?
a. दक्षिण कोरिया
b. जापान
c. चीन
d. भारत
Answer: (c) चीन
6. क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली पत्रिका विजडन ने वर्ष 2010 की टेस्ट एकादश टीम में पांच भारतीय खिलाडियों को शामिल किया. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को टेस्ट एकादश टीम में स्थान नहीं मिला? चयन समिति द्वारा टेस्ट एकादश टीम का चयन 12 अप्रैल 2011 को किया गया.
a. गौतम गंभीर
b. जहीर खान
c. महेंद्र सिंह धौनी
d. वीवीएस लक्ष्मण
Answer: (a) गौतम गंभीर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation