हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शिक्षु अधिनियम 1973 और 1986 के अंतर्गत शिक्षुता प्रशिक्षणार्थी (अपरेंटिसशिप ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 31 जनवरी 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
• रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2014
पदों का विवरण
• कंप्यूटर/इऩ्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : 19 पद
• मेकेनिकल प्रोडक्शन : 82 पद
• इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन : 32
• सिविल इंजीनियरिंग : 10 पद
• लायब्रेरी साइंस : 01 पद
• होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग : 01 पद
• रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन : 02 पद
• मेटलर्जी फाउंड्री टेक. : 13 पद
• इंडस्ट्रियल इंजी., प्रोडक्शन इंजी. और इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट : 08 पद
• सेक्रेटेरियल एंड कमर्शियल प्रैक्टिस : 14 पद
पदों की कुल संख्या : 182 पद
आयु-सीमा : 31 अक्तूबर 2013 को 18- 27 वर्ष के बीच
शैक्षिक योग्यताएँ : अभ्यर्थियों के पास संबंधित अनुशासन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें
पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित फॉर्मेट में अपने पूर्णत: भरे हुए आवेदन-पत्र 31 जनवरी 2014 से पूर्व भेजने हैं. हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के पक्ष में आहरित और रांची में देय रु.500/- का डिमांड-ड्राफ्ट भी संलग्न करें.
चयन-प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन डिप्लोमा या डिग्री में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इसके बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
विस्तृत विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation