देश-दुनिया में बीमा क्षेत्र में लगातार इजाफ़ा होता जा रहा है. इसलिए, हमारे देश में भी बीमा के क्षेत्र में यंग प्रोफेशनल्स के लिए काफी आशाजनक करियर स्कोप है.
इंश्योरेंस या बीमा इंश्योरर और इंश्योर्ड व्यक्ति के बीच एक करार या समझौता होता है जिसके तहत इंश्योर्ड व्यक्ति मासिक या वार्षिक आधार पर प्रीमियम के तौर पर एक निश्चित राशि अदा करता है. बदले में इंश्योरर वादा करता है कि किसी मुसीबत के मामले में काफी ज्यादा राशि इंश्योर्ड व्यक्ति को अदा की जायेगी.