Republic Day Parade 2023: जानें किन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों का किया गया चयन?
इस बार 26 जनवरी,2023 को कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां (Tableaux) प्रदर्शित की जाएगी. 74वें गणतंत्र दिवस की परेड में ज्यादातर झांकियों का थीम नारी सशक्तिकरण पर आधारित है.

Republic Day Parade 2023: इस बार 26 जनवरी,2023 को कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां (Tableaux) प्रदर्शित की जाएगी.
कर्तव्य पथ पर इस बार 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों सहित केन्द्रीय मंत्रालयों तथा विभागों की छह झांकियों का रंगारंग प्रदर्शन किया जायेगा. ये झांकियां देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक और सामाजिक प्रगति और बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा को दर्शायेंगी.
इस बार बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों की झांकियों को परेड में स्थान नहीं मिला है. इस बार की सभी झांकियों का थीम अलग-अलग है. इस बार ज्यादातर झांकियों का थीम नारी सशक्तिकरण पर आधारित है.
23 tableaux from 17 States/UTs & 6 from Ministries/Depts will participate in #RepublicDay Parade at Kartavya Path
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 22, 2023
Tableau of #JammuAndKashmir with the theme 'Naya Jammu & Kashmir' showcases pilgrim & recreational tourism potential of J&K#AIRVideo: Dipendra Kumar | #RDayWithAIR pic.twitter.com/ODIqaIQ2KY
विशेषज्ञ समिति ने किया इन झांकियों का चयन:
दिल्ली कैंट स्थित राष्ट्रीय रंगशाला में इन झांकियों का पूर्ववलोकन किया गया. रंगशाला के विशेष कार्य अधिकारी राकेश पांडेय के अनुसार, सभी झांकियों का चयन रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया है. इन झांकियों को कर्तव्य पथ से गुजरने के लिए 27 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.
इन राज्यों की झांकियों को मिला स्थान:
74वें गणतंत्र दिवस की परेड में 17 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति की झलक इन झांकियों के माध्यम से देखने को मिलेगी.
इन राज्यों में असम, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, दादर नगर हवेली तथा दमन व दीव, झारखंड, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक और केरल शामिल है.
मंत्रालयों और विभागों की छह झांकियां:
केन्द्रीय मंत्रालयों की ओर से, गृह मंत्रालय (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल), संस्कृति मंत्रालय, गृह मंत्रालय (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-NCB), आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (CPWD), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) और जनजातीय कार्य मंत्रालय की छह झांकियां को स्थान दिया गया है.
ये झांकियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा पिछले कुछ वर्षों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित है. NCB, पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा होगा.
क्या है यूपी की झांकी का थीम?
कर्तव्य पथ पर निकलने वाली उत्तर प्रदेश की झांकी का थीम 'अयोध्या का भव्य दीपोत्सव' है. पिछले तीन वर्षो में यह दूसरी बार है जब यूपी की थीम रामनगरी अयोध्या पर आधारित है.
इसे भी पढ़े:
DGCA: विक्रम देव दत्त बने डीजीसीए के अगले प्रमुख, जानें डीजीसीए के बारें में
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS