Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें मिस यूनिवर्स 2022, शुभमन गिल,भारत के नए डिप्टी NSA, भारत का पहला संविधान साक्षर जिला आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें मिस यूनिवर्स 2022, शुभमन गिल,भारत के नए डिप्टी NSA, भारत का पहला संविधान साक्षर जिला आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में किस भारतीय को ग्लोबल लेवल पर दूसरी रैंक प्राप्त हुई है?
(a) गौतम अडानी
(b) मुकेश अंबानी
(c) आनंद महिंद्रा
(d) सुनील भारती मित्तल
2. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने है?
(a) ईशान किशन
(b) हैरी ब्रुक
(c) कैमरून ग्रीन
(d) शुभमन गिल
3. हाल ही में, किस कंपनी ने भारत में गर्ल्स4टेक, एसटीईएम (Girls4Tech STEM) पहल के दूसरे फेज की शुरुआत की है?
(a) मास्टरकार्ड
(b) पेटीएम
(c) रिलायंस इंडस्ट्री
(d) टाटा मोटर्स
4. किसे भारत का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) नियुक्त किया गया है?
(a) अलकेश कुमार शर्मा
(b) पंकज कुमार सिंह
(c) अजीत डोभाल
(d) ब्रिजेश मिश्रा
5. पीएम मोदी ने किस शहर में सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का उद्घाटन किया?
(a) वाराणसी
(b) बस्ती
(c) कानपुर
(d) झांसी
6. वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की 2023 की वार्षिक बैठक का थीम क्या है?
(a) 'यूनिटी फॉर वर्ल्ड वेल्थ'
(b) 'कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड'
(c) 'वन वर्ल्ड वन बिज़नेस मॉडल'
(d) 'कोऑपरेशन फॉर वर्ल्ड बिज़नेस मॉडल'
7. किस कंपनी ने हाल ही में वीमेंस IPL के मीडिया राइट्स हासिल किये है?
(a) पेटीएम
(b) वायाकॉम 18
(c) डिज्नी स्टार
(d) सोनी
8. केरल का कौन सा जिला देश का पहला संविधान साक्षर जिला घोषित किया गया है?
(a) वायनाड
(b) कोल्लम
(c) एर्नाकुलम
(d) कोट्टायम
9. मिस यूनिवर्स 2022 का विजेता किसे चुना गया है?
(a) अमांडा डूडामेंल
(b) दिविता राय
(c) आर'बोनी गेब्रियल
(d) एंड्रीना मार्टिनेज
10. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ इंदु भूषण
(b) डॉ. आरएस शर्मा
(c) मुकेश कुमार खेतान
(d) प्रवीण शर्मा
उत्तर:-
1. (b) मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी को ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में ग्लोबल लेवल पर नंबर 2 और भारतीयों में नंबर 1 स्थान दिया गया है. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स, उन सीईओ को ग्लोबल लेवल पर मान्यता देता है जो कर्मचारियों, निवेशकों सहित सभी हितधारकों और व्यापक समाज की जरूरतों को संतुलित करके व्यावसायिक मूल्य का निर्माण करते है. अमेरिकी टेक लीडर एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग इस रैंकिंग में 83 BGI स्कोर के साथ पहले स्थान पर है. मुकेश अंबानी को 81.7 का BGI स्कोर मिला है.
2. (d) शुभमन गिल
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ दिया है. शुभमन गिल ने अपनी शानदार पारी के दौरान 19 चौके और 9 शानदार छक्के लगाये. शुभमन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए है. शुभमन गिल दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए है. वह अब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, ईशान किशन के साथ विशेष क्लब में शामिल हो गए है. गिल, लगातार 3 छक्के लगाकर दोहरा शतक पूरा करने वाले दुनिया की पहले बल्लेबाज भी बन गए है.
3. (a) मास्टरकार्ड
मास्टरकार्ड ने हाल ही में भारत में चलायी जा रही गर्ल्स4टेक, एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) एजुकेशन पहल के दूसरे फेज की शुरुआत की है. यह प्रोग्राम अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) और मास्टरकार्ड इंपैक्ट फंड की साझेदारी की एक पहल है. गर्ल्स4टेक कार्यक्रम भारत के छह राज्यों में विस्तारित है. इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में की गयी थी.
4. (b) पंकज कुमार सिंह
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल पंकज कुमार सिंह को दो वर्ष के लिए डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है. पंकज कुमार सिंह 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है. वह 31 अगस्त 2021 से 31 दिसंबर 2022 की अवधि तक BSF के 29वें महानिदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दी थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधान सचिव रह चुके ब्रजेश मिश्रा को भारत का पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था. वर्तनाम में अजीत डोभाल भारत के NSA है.
5. (b) बस्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी, 2023 को उत्तर प्रदेश के बस्ती में 'सांसद खेल महाकुंभ' 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि खिलाड़ी प्रशिक्षण में सुधार के लिए खेल टूर्नामेंट एक सतत प्रक्रिया होनी चाहिए. यह आयोजन बस्ती जिले में बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से आयोजित किया जा रहा है.
6. (b) 'कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड'
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक दावोस, स्विट्जरलैंड के स्विस रिसॉर्ट में आयोजित की गयी. इस बैठक में G20 और G7 देशों सहित 130 देशों के 2,700 से अधिक नेता शामिल हुए. यह बैठक 'कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड' (Cooperation in a Fragmented World) थीम पर आधारित थी. WEF की वार्षिक बैठक 16 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की गयी. WEF की स्थापना 1971 में जर्मन अर्थशास्त्री क्लॉस श्वाब द्वारा की गयी थी.
7. (b) वायाकॉम 18
वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये में अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए वीमेंस IPL के मीडिया राइट्स (टीवी और डिजिटल) हासिल कर लिए है जिसकी प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये है. इन मीडिया राइट्स के ऑक्शन ग्लोबल राइट्स के लिए तीन कैटेगरी लीनियर (TV), डिजिटल और संयुक्त (TV और डिजिटल) में आयोजित किये गए थे. वीमेंस आईपीएल (WIPL) में अगले पांच वर्षो में पांच टीमों के मिलाकर कुल 134 मैच कराये जायेंगे. इसके तहत पहले तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष 22 मैच कराये जायेंगे.
8. (b) कोल्लम
केरल का कोल्लम जिला, देश का पहला संविधान साक्षर जिला (Constitution Literate District) बन गया है. इसकी घोषणा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोल्लम में एक समारोह में की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण संवैधानिक साक्षरता प्राप्त करने के लिए संवैधानिक मूल्यों को हमारे जीवन और शासन के साथ जोड़ा जाना चाहिए. यह अभियान सात महीने तक कोल्लम जिला पंचायत, जिला योजना समिति और केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान द्वारा चलाया गया था. इसका उद्देश्य जिले के 7 लाख परिवारों के 23 लाख नागरिकों को संविधान साक्षरता प्रदान करना था.
9. (c) आर'बोनी गेब्रियल
यूएसए की आर'बोनी गेब्रियल (R’Bonney Gabriel) को 71वीं मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe 2022) का विजेता चुन लिया गया है. पिछली विजेता भारत की हरनाज संधू ने उन्हें ताज पहनाया. 71वां मिस यूनिवर्स पेजेंट कार्यक्रम न्यू ऑरलियन्स, यूएसए में आयोजित किया गया था. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में वेनेजुएला की अमांडा डूडामेंल (Amanda Dudamel) फर्स्ट रनर-अप रही और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज (Andreina Martinez) सेकेंड रनर-अप रही. भारत की दिविता राय (Divita Rai) टॉप-5 में जगह नहीं बना सकी.
10. (d) प्रवीण शर्मा
प्रवीण शर्मा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. प्रवीण 2005 बैच के भारतीय रक्षा सेवा इंजीनियर्स के अधिकारी हैं. उन्हें पांच साल की अवधि के लिए सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत इस पद पर नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का गठन वर्ष 2018 में किया गया था.
इसे भी पढ़े:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 15 जनवरी से 21 जनवरी 2023
India's First Carbon-Neutral Drone: भारत का पहला कार्बन-न्यूट्रल ड्रोन हुआ लांच, जानें इसकी खासियत
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS