30वें ओलंपिक खेलों का उद्धाटन लंदन के ओलंपिक पार्क स्टेडियम में 27 जुलाई 2012 को हुआ. ओलंपिक खेलों के उद्धाटन समारोह का ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शुभारंभ किया. ओलंपिक उद्धाटन समारोह का नाम 'आयल्स ऑफ वंडर' रखा गया था. यह समारोह चर्चित फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के निर्देशक डैनी बॉयल के संचालन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सभी सूचनाएं अंग्रेजी और फ्रांसीसी भाषा में दी गईं क्योंकि ये दोनों ही ओलंपिक खेलों की आधिकारिक भाषाएं हैं. ओलंपिक उद्धाटन समारोह में भारत के पहलवान सुशील कुमार भारतीय दल के ध्वजवाहक बने. इससे पहले लंदन में ओलंपिक खेल दो बार 1908 और 1948 में आयोजित हो चुके हैं. 6 अप्रैल 1896 में पहली बार आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्रीस की राजधानी एथेंस में किया गया था.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सभी 204 सदस्य देशों के लगभग 10500 खिलाड़ियों ने 30वें ओलंपिक खेलों के उद्धाटन समारोह में हिस्सा लिया. लंदन ने इसकी मेजबानी पर करीब 10 बिलियन पाउंड यानी 56800 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो खेल इतिहास का अब तक का सबसे महंगा ओलंपिक आयोजन है. 16 दिवीसय लंदन ओलंपिक 2012 में 204 देशों के लगभाग 10500 खिलाड़ी 26 मुख्य खेलों की 302 इवेंटों में भाग लेंगे. 27 जुलाई से 12 अगस्त 2012 तक ओलंपिक खेल 2012 का आयोजन लंदन में होना है.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा 81 एथलीट इस ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. वर्ष 2008 में चीन के बीजिंग में आयोजित 29वें ओलंपिक खेलों में भारत के 57 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. भारत ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में तीन पदक जीते थे.
ओलंपिक खेल 2012 से जुड़े और तथ्य जानने के लिए क्लिक करें...
भारत के योगेश्वर ने ग्रीष्म ओलंपिक-2012 के कुश्ती के 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता
सुशील कुमार भारत के ओलंपिक इतिहास में लगातार दूसरी बार पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय पहलवान
लंदन ओलंपिक 2012 का समापन, भारत को 6 पदक
जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
ब्रिटेन की लॉरा ट्रॉट ने लंदन ओलंपिक 2012 में महिला वर्ग 500 मीटर टाइम ट्रायल ओमनियम में स्वर्ण जीता
अल्जीरिया के तौफीक माख्लौफी ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण जीता
हंगरी के रुडॉल्फ डोंबी और रोनाल्ड कोकेनी को पुरुषों की 1000 मीटर कयाकिंग (युगल) स्पर्धा का स्वर्ण
लंदन ओलंपिक 2012 में भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने कांस्य पदक जीता
वीनस और सेरेना विलियम्स ने लंदन ओलंपिक-2012 के टेनिस के महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता
सेरेना विलियम्स करियर गोल्डन ग्रैंडस्लैम और ओलिंपिक स्वर्ण जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं
डॉमिनिक के फेलिक्स सांचेज ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण जीता
शेली फ्रेजर ने लगातार दो ओलंपिक में 100 मीटर फर्राटा दौड़ का स्वर्ण जीतने वाली विश्व की तीसरी महिला
ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने लंदन ओलंपिक 2012 के टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीता
लंदन ओलंपिक 2012 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता
अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक खेलों में 18वां स्वर्ण पदक जीत, संन्यास लिया
लिथुआनिया की 15 वर्षीय तैराक रूटा मेलउटायटे ने ओलंपिक 2012 में महिला वर्ग तैराकी में स्वर्ण जीता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation