एक विशेष करार के तहत ई–कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) लोकप्रिय भारतीय डेयर ब्रांड अमूल के उत्पादों की संयुक्त राज्य अमेरिका में ऑनलाइन बिक्री करने जा रही है. यह करार अमेजन की ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम का हिस्सा है. इसे मई 2015 में भारत में शुरु किया गया था. यह ब्रांड के उत्पादों को अमेरिकी उपभोक्ताओं की पहुंच में लाएगा.
शुरुआत में अमेजन सिर्फ अमूल घी और गुलाब जामुन की बिक्री करेगा लेकिन आने वाले समय में उत्पादों की संख्या बढ़ाई जाएगी. वेबसाइट के अनुसार ' बटर एंड मार्जरीन' श्रेणी में अमूल घी शीर्ष स्टॉक इकाईयों में से एक है.
यह करार डेयरी ब्रांड की अमेरिका के ऑनलाइन बाजार में पहली आधिकारिक प्रवृष्टि होगा. हालांकि बीते 20 वर्षों से अमूल अपने परंपरागत खुदरा चैनलों के माध्यम से पहले से ही अमेरिका में अपने उत्पादों की बिक्री कर रहा है, इस करार के बाद उसकी पहुंच अधिक उपभोक्ताओं तक होगी.
अमेजन के 'ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम' के बारे मे:
• प्रोग्राम का उद्देश्य भारतीय विक्रेताओं के लिए 'मेक इन इंडिया' उत्पादों को दुनिया भर के उपभोक्ताओं को बेचने में सुविधा प्रदान करना है.
• यह प्रत्येक विक्रेता को शुरु– से–अंत तक समाधान देता है जैसे यह उन्हें इमेजिंग, लॉजिस्टिक्स, कर सलाह और प्रेषण में सहायता प्रदान करता है.
• यह सभी प्रकार के विक्रेताओं, छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों, विनिर्माताओं, उद्यमियों और बड़े ब्रैंड्स को कवर करता है.
• प्रोग्राम की शुरुआत के बाद से, बीते वर्ष के मुकाबले ऑनलाइन बिक्री में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है. करीब 18000 भारतीय विक्रेताओँ ने ई– टेलर के 9 वैश्विक बाजारों में विश्वभर में बिक्री शुरु कर दी है.
• इस श्रेणी में आने वाले कुछ खुदरा ब्रांडों में शामिल हैं– बीबा, फैब इंडिया, हिमालया, ऑर्गेनिक इंडिया और लिबर्टी शूज. हालांकि इन विक्रेताओं को देश में स्थानीय विक्रेताओं को दिए जाने वाले कमिशन के बराबर ही भुगतान करना होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation