ATM cash withdrawals charges: क्या एटीएम से पैसे निकालना अब महंगा होने वाला है. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि एटीएम कन्फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज (CATMI) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से मांग की है कि एटीएम से पैसे निकालते समय लगने वाला इंटरचेंज शुल्क बढ़ाया जाये. CATMI ने इस शुल्क को प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये तक बढ़ाने की मांग की है. ऐसे में यदि देश का केन्द्रीय बैंक मांग को अमल में लाता है तो इसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. हालांकि डिजिटल लेनदेन के बढ़ते क्रेज के कारण इसका असर कम होगा लेकिन फिर भी यह बढ़ोत्तरी आज जनता के लिए भारी पड़ सकती है.
यह भी देखें: Modi Cabinet 2024 with Portfolios: किसे मिली किस मंत्रालय की कमान और किसका बदला मंत्रालय, कौन बनेगा स्पीकर? सब जानें
क्या होता है इंटरचेंज शुल्क:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरचेंज चार्ज वह शुल्क होता है, जो उस बैंक को दिया जाता है जहां एटीएम का उपयोग करके नकद निकाला जाता है और यह पैसा कार्ड जारी करने वाले बैंक द्वारा दिया जाता है.
कितने लेनदेन है फ्री:
बचत बैंक खाताधारकों को हर महीने कम से कम पांच निःशुल्क लेनदेन की सुविधा दी जाती है. वहीं किसी अन्य बैंक से तीन लेनदेन फ्री में किया जा सकता है. इसके बाद यदि ग्राहक एटीएम से लेनदेन करता है तो उसे चार्ज देना पड़ता है.
RBI तक पहुंची बात:
AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक, स्टेनली जॉनसन ने ET को बताया कि इंटरचेंज दर को दो साल पहले बढ़ाया गया था. जॉनसन ने कहा कि उन्होंने RBI से संपर्क किया है, जो आगे समायोजन के प्रति सहायक लगता है। CATMI ने इसे 21 रुपये तक बढ़ाने का अनुरोध किया है, जबकि कुछ अन्य एटीएम निर्माताओं ने इसे 23 रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है.
उन्होंने आगे कहा, "पिछली बार, इसे बढ़ाने में कई साल लग गए लेकिन मुझे लगता है कि हर कोई सहमत है और (शुल्क) वृद्धि होने में केवल कुछ समय की बात है।"
साल 2021 में 2 रुपये बढ़ी थी दर:
2021 में, एटीएम लेनदेन पर इंटरचेंज शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया था. इसके अतिरिक्त, ग्राहक से लिए जाने वाले शुल्क की सीमा 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये प्रति लेनदेन कर दी गई थी.
UPI-ATM कैश निकासी की क्या है सीमा:
UPI-ATM एक इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉअल (ICCW) सेवा है, जो UPI पर सक्रिय भाग लेने वाले बैंकों के ग्राहकों को किसी भी भाग लेने वाले बैंकों के एटीएम (जो UPI-ATM के लिए सक्षम हैं) से बिना कार्ड का उपयोग किए नकद निकालने की सुविधा प्रदान करती है.
प्रत्येक लेनदेन की सीमा ₹10,000/- तक है. यह मौजूदा UPI प्रतिदिन की सीमा और UPI-ATM लेनदेन के लिए जारीकर्ता बैंक द्वारा निर्धारित लिमिट के अनुसार होती है.
यह भी देखें:
Most Wickets In T20 World Cup 2024 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? यहां देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation