गोवा की भाजपा सरकार ने 16 मार्च 2017 को विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है. सदन में भाजपा के पक्ष में 22 मत पड़े जबकि उनके विपक्ष में मात्र 16 मत पड़े. गोवा में भाजपा के 13 विधायक हैं.
इसके साथ ही भाजपा ने अपने साथ महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के तीन, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला, जिनकी मदद से पर्रिकर ने बड़े आराम से सदन में बहुमत पास कर लिया.
राज्यपाल ने भाजपा सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 16 मार्च 2017 को ही बहुमत साबित करने का निर्देश भाजपा सरकार को दिए, जिसमें भाजपा सरकार ने बहुत आसानी से बहुमत साबित किए.
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनावों में जनता द्वारा किसी भी दल को बहुमत नहीं देने के बाद भाजपा सरकार ने विधायकों की एक लिस्ट राज्यपाल को सौंपते हुए सरकार बनाने हेतु पर्याप्त बहुमत होने का दावा पेश किया था.
इसके बाद राज्यपाल ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया था लेकिन 16 मार्च 2017 को बहुमत पास करने का निर्देश भी दिए थे.
गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर ने चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है. इससे पहले मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation