राजस्थान में प्रसिद्ध दो दिवसीय बीकानेर ऊंट महोत्सव का समापन हुआ. इस महोत्सव का आयोजन 13 जनवरी से 14 जनवरी 2018 को बीकानेर में किया गया था. इस उत्सव में ऊंटों की दौड़, ऊंटनी दुहना, इनके बालों की आकर्षक कटाई के साथ ही अन्य आमोद-प्रमोद के आयोजन किये गए. इसका आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग ने किया. ऊंट दौड़ और ऊंट नृत्य जैसे उल्लेखनीय ऊंट गतिविधियों की दृष्टि से दर्शकों को आकर्षित किया जाता है. बीकानेर ऊंट महोत्सव अपना 25 साल पूरा कर लिया.
बीकानेर ऊंट महोत्सव:
बीकानेर ऊंट महोत्सव वार्षिक मेला है, जो इस रेगिस्तानी जहाज को समर्पित है. यह महोत्सव हर साल जनवरी के महीने में मनाया जाता हैं. बीकानेर ऊंट महोत्सव राज्य के सबसे रंगीन और जीवंत त्योहारों में से एक है. ऊंटों के प्रति समर्पित ऊंट त्योहार सजाया हुआ ऊंटों की एक अद्भुत परेड के साथ शुरू होता है. स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित ऊंटों की दौड़ होती है और इसे एक कठिन प्रतियोगिता के रूप में लिया जाता है. इसके लिए ऊंट को प्रशिक्षण दिया जाता है. इन ताजा फूलों से सजे ऊंट दर्शकों को आकर्षित करती है. ऊंट शानदार फुटवर्क दिखाते हैं और उनके चालकों की दिशा में शानदार ढंग से नृत्य करते हैं.
राजस्थान में अन्य ऊंट त्योहार:
राजस्थान में अन्य ऊंट त्योहार में पुष्कर ऊंट मेला एक प्रसिद्ध ऊंट त्योहार है. यह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ऊंट त्योहारों में से एक है. दुनिया भर से पर्यटक इस त्योहार में भाग लेते हैं. आम तौर पर इसे अक्टूबर और नवंबर के बीच मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार राजनैतिक कैदियों को लोकतंत्र सेनानी का दर्जा देगी
यह भी पढ़ें: अपने कर्मचारियों को एरियर के साथ देगी 7वें वेतन आयोग का फायदा: राजस्थान सरकार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation