प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई 2021 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 83वें स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की भूमिका महत्वपूर्ण है. प्रधान मंत्री ने सीआरपीएफ कर्मियों की वीरता और व्यावसायिकता की सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाने में उनका योगदान सराहनीय है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि सीआरपीएफ के सभी बहादुर कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बल के स्थापना दिवस पर बधाई. सीआरपीएफ की पहचान उसकी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए है. भारत के सुरक्षा ढांचे में इसकी एक महत्वपूर्ण भूमिका है. राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में उसकी भूमिका सराहनीय है.
सीआरपीएफ ने ट्वीट में क्या कहा?
सीआरपीएफ ने भी एक ट्वीट में अपने कर्मियों की सराहना की और उन्हें इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं. सीआरपीएफ ने कहा कि सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस पर सभी सीआरपीएफ जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं. मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में अपने गौरवशाली इतिहास के साथ, बल पूरी ताकत से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
सीआरपीएफ से संबंधित 5 महत्वपूर्ण बातें
• सीआरपीएफ देश के सबसे पुराने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एक है और इसके पास देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है. यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है.
• ब्रिटिश राज में नीमच में ही 27 जुलाई 1939 को बल की पहली बटालियन की स्थापना की गई थी. उस समय इसे क्राउन रिप्रजेंटेटिव्ज पुलिस (सीआरपी) कहा जाता था.
• हालांकि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय संघ के तहत साल 1949 में इसका नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर दिया था.
• भारत के हॉट स्प्रिंग (लदाख) पर पहली बार 21 अक्टूबर 1959 को चीनी हमले को सीआरपीएफ के जवानों ने नाकाम किया. पुलिस बल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीन ने हमला किया जिसमें बल के दस जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उनकी शहादत की याद में देश भर में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है.
• सीआरपीएफ जवानों की तैनाती पूरे देश में होती है. किसी भी शहर या राज्य में आपात स्थिति में सीआरपीएफ जवानों को ही सबसे पहले बुलाया जाता है. ये हर तरह की आपात स्थिति से निपटने सक्षम है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 5 महिला बटालियनें हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation