Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारत का पहला यूपीआई एटीएम, G20 समिट नई दिल्ली, भारत की पहली सोलर सिटी से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत की पहली सोलर सिटी कौन-सी है?
(a) सांची
(b) वाराणसी
(c) इंदौर
(d) पुणे
2. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किस भारतीय बैंक के साथ स्पॉन्सरशिप डील शाइन की है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) येस बैंक
(d) इंडसइंड बैंक
3. 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल के ऑफिसियल स्पोंसर के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) अमूल
(b) पेटीएम
(c) जिओ
(d) एयरटेल इंडिया
4. मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) अजय शर्मा
(b) अभिषेक सिन्हा
(c) श्याम सुंदर गुप्ता
(d) राजेन्द्र अवस्थी
5. भारत की अध्यक्षता में होने वाले G20 समिट में कितने देशों को 'गेस्ट कंट्री' के रूप में आमंत्रित किया गया है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
6. भारत के पहले यूपीआई एटीएम को किस पेमेंट सर्विसेज द्वारा लांच किया गया है?
(a) एयरटेल पेमेंट बैंक
(b) हिटाची पेमेंट सर्विसेज
(c) बजाज फाइनेंस
(d) आदित्य बिड़ला कैपिटल
7. शिक्षक दिवस के अवसर पर कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) 60
(b) 65
(c) 70
(d) 75
उत्तर:-
1. (a) सांची
देश की पहली सोलर सिटी के रूप में मध्य प्रदेश के 'सांची' शहर को स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. सांची सोलर सिटी में सालाना लगभग 13 हजार 747 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा, जो 2 लाख से अधिक वयस्क पेड़ों की क्षमता के बराबर है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2070 तक देश के हर राज्य में एक सोलर सिटी विकसित करने का लक्ष्य रखा है.
2. (d) इंडसइंड बैंक
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंडसइंड बैंक के साथ एक बहु-वर्षीय स्पॉन्सरशिप डील शाइन की है. यह डील $20-$24 मिलियन (लगभग 160-200 करोड़ रुपये) की हुई है. इंडसइंड बैंक की इस डील के अतिरिक्त मास्टरकार्ड ने आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टॉप स्पॉन्सरशिप के लिए कदम बढ़ाया है. इंडसइंड बैंक लिमिटेड की स्थापना अप्रैल 1994 में हुई थी इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
3. (a) अमूल
हांगझू, चीन में आयोजित होने वाले 19वें एशियाई 2022 खेलों के लिए भारतीय दल के ऑफिसियल स्पोंसर के रूप में अमूल को नामित किया गया है. 19वें एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किये जायेंगे. 19वें एशियन गेम्स 2022 में 40 खेलों में 482 इवेंट कराये जायेंगे. यह पिछले वर्ष ही आयोजित होने वाला था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
4. (c) श्याम सुंदर गुप्ता
श्याम सुंदर गुप्ता ने पुणे में मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक (Principal Chief Operations Manager) का पदभार संभाला है. उन्होंने श्री मुकुल जैन का स्थान लिया है, जो 31 अगस्त, 2023 को रिटायर हुए थे. इससे पहले उन्होंने उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सिस्टम) के रूप में कार्य किया है. वह भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1992 बैच के अधिकारी हैं.
5. (c) 9
हर वर्ष G20 शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के अलावा गैर G20 देशों को भी आमंत्रित किया जाता है. भारत ने इस बार अपनी अध्यक्षता के तहत 9 गैर G20 देशों को आमंत्रित किया है जिनमें बांग्लादेश, मिस्त्र, यूएई, नीदरलैंड, मॉरीशस, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर और स्पेन शामिल है. भारत की G20 अध्यक्षता की थीम पीएम मोदी की विदेश नीति के प्रमुख टेम्पलेट - "वसुधैव कुटुंबकम" या "वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर" के अनुरूप है. 20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा.
6. (b) हिटाची पेमेंट सर्विसेज
भारत के पहले यूपीआई एटीएम को हिटाची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने लांच कर दिया है. हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने एनपीसीआई के सहयोग से इसे लांच किया है. यूपीआई एटीएम कार्ड रहित नकद निकासी की सुविधा प्रदान करता है जिससे फिजिकल डेबिट या क्रेडिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है. UPI ऐप की मदद से यूजर अपने कई बैंक एकाउंट्स से पैसे निकाल सकते है.
7. (d) 75
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हुए एक समारोह में देश भर के शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से जुड़े 50 शिक्षकों को यह अवार्ड दिया गया. वहीं उच्च शिक्षा विभाग से 13 और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की ओर से 12 लोगों को यह अवार्ड प्रदान किया गया. प्रत्येक पुरस्कार में प्रमाण पत्र, 50,000 रुपये नकद और एक रजत पदक दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें:
दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, अडवांस में जान लें सभी जानकारी
कैसे मिला था देश को 'INDIA' नाम, जानिए क्या हैं नाम बदलने की संवैधानिक प्रक्रिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation