Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में आईएनएस विंध्यगिरि, इंडिया स्टैक, बेन स्टोक्स, LIC के नए MD से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस शहर में युद्धपोत 'आईएनएस विंध्यगिरि' का उद्घाटन किया?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) विशाखापत्तनम
2. भारत ने 'इंडिया स्टैक' साझा करने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) केन्या
(b) श्रीलंका
(c) त्रिनिदाद और टोबैगो
(d) मालदीव
3. हरियाणा के नए डीजीपी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय हुड्डा
(b) शत्रुजीत सिंह कपूर
(c) अशोक खेमका
(d) बीएस जोशी
4. केंद्रीय कैबिनेट ने कितने करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 'डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट' के विस्तार को मंजूरी दी है?
(a) 14,103 करोड़
(b) 14,503 करोड़
(c) 14,903 करोड़
(d) 15000 करोड़
5. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास लेने के फैसले को वापस ले लिया है?
(a) बेन स्टोक्स
(b) स्टुअर्ट ब्रॉड
(c) मोईन अली
(d) एलिस्टर कुक
6. भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत युवा 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कहा किया जा रहा है?
(a) पटना
(b) वाराणसी
(c) जयपुर
(d) कोलकाता
7. भारतीय जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कुमार
(b) अशोक सिन्हा
(c) आर दोराईस्वामी
(d) अवधेश पुरी
उत्तर:-
1. (b) कोलकाता
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) सुविधा में भारत के नवीनतम युद्धपोत, आईएनएस विंध्यगिरि (INS Vindhyagiri) का उद्घाटन किया. भारतीय नौसेना के लिए जीआरएसई द्वारा बनाए जा रहे तीसरे जहाज का नाम विंध्यगिरि है. वर्ष 2019 और 2022 के बीच P17 प्रोजेक्ट के पहले पांच जहाज लॉन्च किए जा रहे है. जीआरएसई, भारत के प्रमुख शिपयार्डों में से एक है.
2. (c) त्रिनिदाद और टोबैगो
भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो ने इंडिया स्टैक (INDIA STACK) को साझा करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इंडिया स्टैक ओपन एपीआई और डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं का एक संग्रह है. इसका उद्देश्य बड़े पैमाने पर पहचान, डेटा और भुगतान सेवाओं को सुविधाजनक बनाना है. त्रिनिदाद और टोबैगो एक कैरेबियाई देश है इसकी राजधानी पोर्ट ऑफ़ स्पेन है.
3. (b) शत्रुजीत सिंह कपूर
शत्रुजीत सिंह कपूर को हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. शत्रुजीत सिंह कपूर 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया हुआ है. शत्रुजीत सिंह 2002 से लेकर 2005 तक CBI में SP और DIG के पद पर रहे थे.
4. (c) 14,903 करोड़
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14,903 करोड़ रुपये के व्यय के साथ डिजिटल इंडिया परियोजना के विस्तार को मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी गयी. विस्तारित डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत नौ और सुपर कंप्यूटर जोड़े जाएंगे. इसके तहत 18 सुपर कंप्यूटर पहले ही स्थापित किये जा चुके हैं.
5. (a) बेन स्टोक्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास लेने के फैसले को वापस ले लिया है. पिछले साल जुलाई में उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए एकदिवसीय टीम में नामित किया गया है. भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मद्देनजर उनकी वापसी को अहम माना जा रहा है.
6. (b) वाराणसी
भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत चार दिवसीय युवा 20 शिखर सम्मेलन आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुरू हुआ. इसका आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इस शिखर सम्मेलन के दौरान Y20 के पांच चिन्हित विषयों पर चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि इस वर्ष भारत G20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है.
7. (c) आर दोराईस्वामी
केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में आर दोराईस्वामी (R Doraiswamy) को नियुक्त किया है. वह 1 सितंबर, 2023 को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे और 31 अगस्त, 2026 अपने रिटायरमेंट तक इस पद पर रहेंगे. LIC एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है इसकी स्थापना 1956 में की गयी थी, इसका मुख्यालय मुंबई में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation