Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'स्किल्स ऑन व्हील्स' पहल, आईएसएसएफ विश्व कप 2023, इंडो-पैसिफिक आर्मीज़ चीफ्स कॉन्फ्रेंस से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) मनु भाकर
(b) अपूर्वी चंदेला
(c) एलावेनिल वलारिवान
(d) नेहा सिन्हा
2. इंडो-पैसिफिक आर्मीज़ चीफ्स कॉन्फ्रेंस कहां आयोजित किया जायेगा?
(a) नई दिल्ली
(b) कुआलालंपुर
(c) ढाका
(d) कोलंबो
3. किस केन्द्रीय मंत्री ने मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम मैनुअल के साथ किसान ऋण पोर्टल लॉन्च किया?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) अनुराग ठाकुर
(d) निर्मला सीतारमण
4. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव मल्होत्रा
(b) अजय सिन्हा
(c) धनंजय जोशी
(d) विनय सक्सेना
5. किस कंपनी ने आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी लांच की है?
(a) एडिडास
(b) नाइकी
(c) स्टार सपोर्ट
(d) प्यूमा
6. 'स्किल्स ऑन व्हील्स' पहल किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
उत्तर:-
1. (c) एलावेनिल वलारिवान
भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वलारिवान (Elavenil Valarivan) ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. आईएसएसएफ विश्व कप 2023 का आयोजन ब्राजील के रियो डी जनेरियो में किया जा रहा है. भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप के लिए 16 सदस्यीय टीम भेजी है.
2. (a) नई दिल्ली
13वां इंडो-पैसिफिक आर्मीज़ चीफ्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएसीसी) इस महीने की 26 से 27 तारीख तक नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा. इस दो दिवसीय सम्मेलन में 30 हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सेना प्रमुख भाग लेंगे और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग और सामूहिक रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. अमेरिकी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ, जनरल जेम्स सी मैककॉनविले व भारतीय सेना स्टाफ के प्रमुख जनरल मनोज पांडे सम्मेलन की सह-मेजबानी करेंगे.
3. (d) निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) मैनुअल के साथ किसान ऋण पोर्टल लॉन्च किया. यह पोर्टल ऋण संवितरण विशिष्टताओं, ब्याज छूट दावों के लिए एक एकीकृत केंद्र के रूप में काम करेगा. वित्त मंत्री ने योजना की संतृप्ति प्राप्त करने के लिए घर-घर केसीसी अभियान का भी अनावरण किया. यह अभियान 1 अक्टूबर, 2023 को शुरू किया जा रहा है.
4. (c) धनंजय जोशी
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (डीआईपीए) ने समिट डिजिटल के एमडी और सीईओ धनंजय जोशी को अध्यक्ष नियुक्त किया है. धनंजय जोशी ने भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अखिल गुप्ता का स्थान लिया है. अखिल गुप्ता ने 2011 से उद्योग निकाय के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. डीआईपीए एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है जो भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है, इसकी स्थापना 2010 में हुई थी.
5. (a) एडिडास
एडिडास ने आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी लांच कर दी है. गौरतलब है कि इस बार वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में किया जा रहा है. यह पहला मौका है जब भारत अकेले वनडे विश्व कप की करने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में आयोजित किया जायेगा.
6. (c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और इंडसइंड बैंक के साथ 'स्किल्स ऑन व्हील्स' (Skills on Wheels) पहल शुरू की है. इस पहल के तहत युवा आबादी को प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की स्थापना 31 जुलाई 2008 को की गयी थी यह एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है.
इसे भी पढ़ें:
ICC World Cup 2023 Anthem Song हुआ रिलीज, एक्टर रणवीर सिंह ने मचाया धमाल
एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम के मैच कब और कहां देखें लाइव
कौन है भारतीय डिप्लोमेट पवन कुमार राय, जिन्हें कनाडा सरकार ने किया निष्कासित?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation