Current Affairs Quiz In Hindi 21 Nov 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024, पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान आदि से जुड़े परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है.
1. महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का टाइटल किसने जीता?
(a) मलेशिया
(b) भारत
(c) चीन
(d) दक्षिण कोरिया
2. हाल ही में किस देश ने पानी की कमी के कारण आपातकाल की घोषणा की है?
(a) इक्वाडोर
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अर्जेंटीना
(d) चिली
3. SECI ने ग्रीन हाइड्रोजन पहल को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी
(b) यूएनडीपी
(c) विश्व वन्यजीव कोष
(d) एच2ग्लोबल
4. एडीबी ने हाल ही में वित्तीय क्षेत्र में सुधार के लिए किस देश को ऋण की मंजूरी दी है?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) मालदीव
5. हाल ही में पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) डोमिनिका
(b) केन्या
(c) मलेशिया
(d) ब्राजील
उत्तर:-
1. (b) भारत
भारत की महिला हॉकी टीम ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में शानदार खेल दिखाते हुए, फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर अपना ख़िताब बरक़रार रखा है. मैच के दौरान निर्णायक गोल दीपिका ने 31वें मिनट में किया. साथ ही दीपिका 11 गोल के साथ टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रही.
2. (a) इक्वाडोर
हाल ही में दक्षिण अमरीकी देश इक्वाडोर ने जंगल की आग और पानी की कमी के कारण देश में आपातकाल की घोषणा की है. पर्यावरण मंत्रालय द्वारा अनुमोदित आपातकाल की स्थिति 60 दिनों तक रहेगी. इक्वाडोर छह दशकों में सबसे भयंकर सूखे का सामना कर रहा है.
3. (d) एच2ग्लोबल स्टिफ्टंग
SECI (भारतीय सौर ऊर्जा निगम) ने ग्रीन हाइड्रोजन पहल को बढ़ावा देने के लिए एच2ग्लोबल (H2Global) Stiftung के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. एसईसीआई के निदेशक (सौर), संजय शर्मा और एच2ग्लोबल के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुज़ाना मोरेरा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
4. (c) श्रीलंका
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हाल ही में श्रीलंका को वित्तीय क्षेत्र में सुधार के लिए 200 मिलियन डॉलर के नीति-आधारित ऋण को मंजूरी दे दी है. यह ऋण एडीबी के वित्तीय क्षेत्र स्थिरता और सुधार कार्यक्रम के तहत दिया गया है. बता दें कि एडीबी की स्थापना साल 1966 में की गयी थी और इसका मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है.
5. (a) डोमिनिका
डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने हाल ही में पीएम मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद के लिए, देश के सर्वोच्च सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया. यह सम्मान गयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान दिया गया.
यह भी देखें: BGT 2024-25 Live Streaming: भारत में कब और कहां फ्री में देख सकते है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation