Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में ओपेक से बाहर हुआ अंगोला, इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट हेलीकॉप्टर सर्विस, राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) आशा सिन्हा
(b) अदिति पारेख
(c) अनमोल खरब
(d) तन्वी शर्मा
2. चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2023 का ख़िताब किसने जीता?
(a) डोम्माराजू गुकेश
(b) विदित गुजराती
(c) अर्जुन एरिगैसी
(d) आर. प्रग्गनानंद
3. टेक्नो स्मार्टफोन ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) आलिया भट्ट
(b) दीपिका पादुकोण
(c) रणबीर कपूर
(d) विराट कोहली
4. विश्व बैंक ने हाल ही में यूक्रेन को कितने डॉलर की सहायता प्रदान की है?
(a) 1.11 बिलियन
(b) 1.34 बिलियन
(c) 1.50 बिलियन
(d) 2.00 बिलियन
5. हाल ही में किस राज्य में इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट हेलीकॉप्टर सर्विस का उद्घाटन किया गया?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) असम
6. दिवंगत न्यायमूर्ति माधव रेड्डी पर विशेष डाक कवर जारी किया जाएगा, वह किस राज्य के पूर्व राज्यपाल थे?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) बिहार
7. किस देश ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से बाहर निकलने क फैसला लिया है?
(a) अंगोला
(b) ईरान
(c) रूस
(d) इराक
उत्तर:-
1. (b) अदिति पारेख
गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में महिला एकल का खिताब अनमोल खरब ने जीता. पुरुष एकल का ख़िताब गैरवरीयता प्राप्त चिराग सेन ने चौथी वरीयता प्राप्त थारुन एम को हराकर जीता. प्रिया देवी कोन्जेंगबाम और श्रुति मिश्रा ने महिला युगल का खिताब जीता.
2. (a) डोम्माराजू गुकेश
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2023 का ख़िताब डोम्माराजू गुकेश ने जीता. इस टूर्नामेंट में अर्जुन एरिगैसी ने दूसरा स्थान हासिल किया. अर्जुन और गुकेश दोनों ने प्रतियोगिता को 7 में से 4.5 अंक हासिल किये. गुकेश ने टाई-ब्रेक पर यह टूर्नामेंट जीता. इससे पहले, आर. प्रगनानंद ने इस साल बाकू, अजरबैजान में आयोजित FIDE विश्व कप 2023 में दूसरे स्थान पर रहकर कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई किया था.
3. (b) दीपिका पादुकोण
प्रीमियम वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (TECNO) को भारतीय सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. यह कदम उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और इनोवेशन प्रदान करने के लिए उठाया गया है. टेक्नो मोबाइल शेन्ज़ेन, चीन में स्थित एक चीनी मोबाइल फोन निर्माता है. इसकी स्थापना 2006 में हुई थी. टेक्नो मोबाइल 70 से अधिक देशों में संचालित है.
4. (b) 1.34 बिलियन
विश्व बैंक ने हाल ही में सार्वजनिक व्यय के तहत यूक्रेन को 1.34 बिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है. वित्तपोषण में विश्व बैंक से 1.086 अरब डॉलर का ऋण,वहीं नॉर्वे से 190 मिलियन डॉलर, संयुक्त राज्य अमेरिका से 50 मिलियन डॉलर और स्विट्जरलैंड से 20 मिलियन डॉलर का अनुदान शामिल है.
5. (b) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के बटेश्वर से मथुरा के गोवर्धन तक राज्य की पहली इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने के लिए बटेश्वर में थे. मुख्यमंत्री योगी 10451.43 लाख लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण की किया.
6. (b) महाराष्ट्र
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और मुंबई उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल, दिवंगत न्यायमूर्ति कोंडा माधव रेड्डी की 100 वीं वर्षगांठ पर एक विशेष डाक कवर जारी करेंगे. जस्टिस कोंडा माधव रेड्डी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल डी. तमिलिसाई सुंदरराजन करेंगी.
7. (a) अंगोला
दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीकी देश अंगोला ने 1 जनवरी, 2024 से पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से बाहर निकलने का फैसला लिया है. अंगोला 2007 में ओपेक का सदस्य बना था. इससे पहले 2020 में इक्वाडोर और 2019 में कतर इस संगठन से बाहर निकल चुके है. ओपेक, एक स्थायी पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन है इसकी स्थापना 1960 में बगदाद में की गयी थी. इसका मुख्यालय वियना, ऑस्ट्रिया में है.
यह भी देखें:
साल 2023 में Wikipedia पर सबसे ज्यादा पढ़े गए आर्टिकल कौन है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation