One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन, 'निविया इंडिया' की नई प्रबंध निदेशक, स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वैश अंडर-19 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वैश अंडर-19 का टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता- अनाहत सिंह
2. भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन किस राज्य में शुरू किया जायेगा- गुजरात
3. स्किनकेयर ब्रांड 'निविया इंडिया' ने किसे अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है- गीतिका मेहता
4. किसने हाल ही में नौसेना में 'चीफ ऑफ़ मैटरियल' का पदभार ग्रहण किया है- किरण देशमुख
यह भो देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 02 जनवरी 2024
5. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के किस शहर में बालिकाओं के लिए पहले सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया- मथुरा
6. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अफगानिस्तान में शांति के लिए किसे विशेष दूत बनाया गया है- हामिद करजई
7. अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- विवेक श्रीवास्तव
8. किसने हाल ही में नौसेना में युद्धपोत उत्पादन और खरीद नियंत्रक के रूप मे पदभार ग्रहण किया है-एडमिरल बी शिवकुमार
यह भी देखें:
New Hit And Run Law: 'हिट एंड रन' पर बने नए कानून का क्यों हो रहा विरोध, पढ़ें?
Bank Holidays 2024: साल 2024 में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation