One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अपराजिता विधेयक, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स, ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, पेरिस पैरालंपिक 2024 आदि को शामिल किया गया है.
1. पेरिस पैरालंपिक 2024 में सुमित अंतिल किस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता- जैवलिन थ्रो
2. हाल ही में किस राज्य विधानसभा ने बलात्कार विरोधी 'अपराजिता' विधेयक पारित किया- पश्चिम बंगाल
3. तीन दिवसीय सशस्त्र बल महोत्सव का आयोजन यूपी के किस शहर में किया जा रहा है- लखनऊ
4. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स के 2023 संस्करण में भारत की रैंक क्या है- 40वीं
यह भी देखें: Today Current Affairs Quiz In Hindi: 03 सितंबर 2024
5. साल 2025 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी कौन-सा देश करेगा- इंग्लैंड
6. रेमन मैग्सेसे अवार्ड 2024 से रूरल डॉक्टर्स मूवमेंट को सम्मानित किया गया यह किस देश से सम्बंधित है- थाईलैंड
7. हीरो मोटोकॉर्प ने किसे कंपनी का कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया है- संजय भान
8. विश्व बैंक ने FY25 के लिए भारत का विकास पूर्वानुमान बढ़ाकर कितना कर दिया है- 7.0%
9. अखिल भारतीय एनसीसी थल सैनिक शिविर शुरू का आयोजन कहां किया जा रहा है- नई दिल्ली
यह भी देखें:
UAE Visa Amnesty Program: दुबई में फंसे भारतीयों के लिए राहत, यूएई वीज़ा माफी योजना का ऐसे उठाये लाभ
Paris Paralympics 2024 India Medals list: किन भारतीयों ने जीते मेडल,पढ़ें सबके नाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation