One Liner Current Affairs In Hindi 07 Feb 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत आरबीआई रेपो रेट, 38वें राष्ट्रीय खेल, नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट रोड से जुड़े सवाल शामिल है.
1. हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती कर कितना कर दिया है-6.25%
2. 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता- नीरज कुमार
3. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट रोड शो का उद्घाटन किसने किया-ज्योतिरादित्य सिंधिया
4. किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है- मार्कस स्टोइनिस
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 07 फरवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनके जवाब
5. दिल्ली इंटरनेशनल लेदर एक्सपो (DILEX) 2025 का आयोजन किसके सहयोग से किया जाता है- भारत सरकार का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
6. भारतीय कला इतिहास कांग्रेस का 32वां सत्र 8 से 10 फरवरी 2025 तक कहां आयोजित किया जाएगा- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज नोएडा
7. किसने 'विकसित भारत@2047 की ओर: अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा, वैश्विक भागीदारी और कानून को मजबूत करना' विषय पर एक कॉन्क्लेव की मेजबानी की- नीति आयोग
8. Zomato की पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है- Eternal
यह भी देखें: RBI ने कितना घटाया Repo Rate, कितना सस्ता होगा लोन, क्या आगे और कटौती संभव?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation