One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 'हर घर तिरंगा' पहल, 'वन इंडिया-वन टिकट' पहल, ब्रेल डेबिट कार्ड, ICC प्लेयर ऑफ द मंथ आदि को शामिल किया गया है.
1. 'वन इंडिया-वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने किस संगठन के साथ साझेदारी की है- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम
2. संदीप पौंड्रिक ने हाल ही में किस मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया- इस्पात मंत्रालय
3. जुलाई 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार किस खिलाड़ी ने जीता- गस एटकिंसन
4. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'मित्र शक्ति' भारत और किस देश के साथ आयोजित किया जा रहा है- श्रीलंका
यह भी देखें: Today Current Affairs Quiz In Hindi: 13 अगस्त 2024
5. हाल ही में किस बैंक ने दृष्टिबाधित ग्राहकों के लिए विशेष ब्रेल डेबिट कार्ड लॉन्च किया- पीएनबी
6. बिग क्रिकेट लीग (बीसीएल) ने दीर्घकालिक प्रसारण सौदा किस राष्ट्रीय प्रसारक के साथ किया है- प्रसार भारती
7. भारत मंडपम से 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किसने रवाना किया- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
8. जुलाई 2024 के लिए ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता- चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका)
9. ईवी डिलीवरी फ्लीट का विस्तार करने के लिए अमेज़न इंडिया ने किसके साथ समझौता किया है- जेंटारी
यह भी पढ़ें:
Independence Day 2024 Modi’s Special Guests: लाल किले पर आमंत्रित विशेष मेहमानों की सूची यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation