One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 78वां स्वतंत्रता दिवस, पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी के कोच आदि को शामिल किया गया है.
1. भारत इस साल अपना कौनसा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है- 78वां
2. डीआरडीओ ने लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम का सफल परीक्षण किया, इसे क्या नाम दिया गया है- 'गौरव'
3. भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम का नया हेड कोच किसे बनाया गया है- पीआर श्रीजेश
4. हाल ही में किस भारतीय पैरा शटलर को बैडमिंटन विश्व महासंघ ने निलंबित कर दिया- प्रमोद भगत
यह भी देखें: Today Current Affairs Hindi One Liners: 14 अगस्त 2024
5. हाल ही में विनय मोहन क्वात्रा ने किस देश में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया- यूएसए
6. पहली वैश्विक प्रवासी महिला कबड्डी लीग का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा- हरियाणा
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने रत्नागिरी स्थित मेसोलिथिक युग के प्राचीन स्मारक को 'संरक्षित स्मारक' घोषित किया- महाराष्ट्र
8. पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया जायेगा- 23 अगस्त
9. हिमाचल ने राज्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 11 परियोजनाओं में कितने करोड़ निवेश की घोषणा की है- 696 करोड़
यह भी देखें:
Independence Day Special: किस पीएम को लाल किले से तिरंगा फहराने का नहीं मिला मौका? जानें
Independence Day 2024 Modi’s Special Guests: लाल किले पर आमंत्रित विशेष मेहमानों की सूची यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation