One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें स्काइडाइवर शीतल महाजन, वनडे विश्वकप 2023, "वन स्टेशन वन प्रोडक्ट", बाबर आजम आदि को सम्मलित किया गया है.
1. माउंट एवरेस्ट के पास 21,500 फीट से स्काईडाइव करने वाली पहली महिला कौन बनी है- शीतल महाजन
2. सहारा समूह के संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है- सुब्रत रॉय
3. आईसीसी ने हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है- श्रीलंका
4. भारत में प्रतिवर्ष बाल दिवस कब मनाया जाता है- 14 नवंबर
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 15 नवम्बर 2023
5. भारतीय रेलवे की "वन स्टेशन वन प्रोडक्ट" पहल अब कितने स्टेशनों पर चालू है- 1,037
6. ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- डेविड कैमरन
7. आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनीं है- डायना एडुल्जी
8. आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में भारत के किस पूर्व सलामी बल्लेबाज को शामिल किया गया है- वीरेंद्र सहवाग
9. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे जिन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है- बाबर आजम
इसे भी पढ़े:
Semifinal World Cup 2023: सेमीफाइनल की तस्वीर हुई साफ, भारत भिड़ेगा न्यूजीलैंड से
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation