One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024, पावो नूरमी गेम्स 2024, वधावन बंदरगाह, नालंदा विश्वविद्यालय आदि को सम्मलित किया गया है.
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वधावन बंदरगाह को मंजूरी दे दी, यह किस राज्य में बनाया जायेगा- महाराष्ट्र
2. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का थीम क्या है- 'स्वयं और समाज के लिए योग' (Yoga for Self and Society)
3. टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन बने है- संदीप लामिछाने
4. प्रसिद्ध इतिहासकार और लेखक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया- पी थंकप्पन नायर
यह भी देखें: Today Current Affairs Quiz In Hindi: 20 जून 2024
5. किसे हाल ही में दिल्ली एमसीडी कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया है- अश्विनी कुमार
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन किया- बिहार
7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किन फसलों के लिए MSP में वृद्धि की है- खरीफ
8. पावो नूरमी गेम्स 2024 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों के जैवलिन इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता- नीरज चोपड़ा
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation