One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें सैम कर्रन,डिफेन्स एक्वीजीशन काउंसिल,अंतिम पंघाल और इन्कोवैक (iNCOVACC) आदि को सम्मलित किया गया है.
- किसे हाल ही में, सऊदी अरब में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है-डॉ. सुहेल एजाज खान
- किस भारतीय महिला रेसलर को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर सम्मान के लिए नामित किया गया है- अंतिम पंघाल
- ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने हाल ही में किसे अपना एथिक्स एडवाइजर नियुक्त किया है- लॉरी मैग्नस
- भारत बायोटेक के किस नेजल कोविड वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए केंद्र ने मंजूरी दी है- इन्कोवैक (iNCOVACC)
- हाल ही में किस राज्य ने अपने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिया है- असम
- डिफेन्स एक्वीजीशन काउंसिल ने हाल ही में कितने करोड़ के रक्षा खरीद को मंजूरी दी है- 84,328 करोड़
- आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बने है जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में ख़रीदा- सैम कर्रन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation