One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें शतरंज विश्व कप 2023, ब्रिक्स के नए सदस्य देश, चंद्रयान-3 मिशन आदि को सम्मलित किया गया है.
1. शतरंज विश्व कप 2023 का टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता- मैग्नस कार्लसन
2. हाल ही में प्रोफेसर कल्यम्पुडी राधाकृष्ण राव का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे- सांख्यिकी
3. ब्रिक्स ने हाल में कितने नए देशों को ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है- 6
4. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हाल ही में किस देश के रेसलिंग एसोसिएशन को निलंबित कर दिया है- भारत
5. इसरो द्वारा लांच किये गए चंद्रयान-3 मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कौन है- एस उन्नीकृष्णन नायर
6. कौन-सा देश चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है- भारत
7. आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप 2023 भारत के किस शूटर ने गोल्ड मेडल जीता है- अमनप्रीत सिंह
8. रक्षा मंत्रालय ने कितने करोड़ रुपये के रक्षा अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी है- लगभग 7,800 करोड़
इसे भी पढ़ें:
New Members of BRICS: कौन से 6 नए देश ब्रिक्स ग्रुप में हुए शामिल, जानें
जानें भारत के युवा ग्रैंडमास्टर R. Praggnanandhaa के बारें में 5 रोचक बातें
कौन थे वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन जिनकी रूस में प्लेन क्रैश में हुई मौत?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation