New Members of BRICS: ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित की गयी. इस सम्मेलन में 6 नए सदस्य देशों को ब्रिक्स में पूर्ण मेम्बर के रूप में आमंत्रित किया गया है. ये नए देश जनवरी 2024 से ब्रिक्स के नए सदस्य बन जायेंगे.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा बैठक के बाद बताया कि ब्रिक्स समूह ने अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को नए पूर्ण मेम्बर के रूप में आमंत्रित किया है.
BREAKING: Following countries to join BRICS:
— BRICS (@BRICSinfo) August 24, 2023
🇸🇦 Saudi Arabia
🇮🇷 Iran
🇦🇷 Argentina
🇪🇬 Egypt
🇪🇹 Ethiopia
🇦🇪 UAE
भारत की क्या रही भूमिका:
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के साथ एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में इसकी घोषणा की.
ब्रिक्स ‘लीडर्स रिट्रीट’ के दौरान नए सदस्यों को शामिल करने पर चर्चा की गयी. नए सदस्यों को शामिल करने में भारत ने अहम भूमिका निभाई है, शामिल हो रहे सभी देशों के साथ भारत के अच्छे सम्बन्ध है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ब्रिक्स बठक में शामिल नहीं हुए, उनकी जगह रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भाग लिया.
जानें भारत के युवा ग्रैंडमास्टर R. Praggnanandhaa के बारें में 5 रोचक बातें कौन थे वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन जिनकी रूस में प्लेन क्रैश में हुई मौत? |
पीएम मोदी ने क्या कहा?
बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि ब्रिक्स, नए सदस्यों के साथ, ब्लॉक के सहयोग में नई गति और नई ऊर्जा का संचार करने में सक्षम होगा. उन्होंने कहा कि भारत के नए ब्रिक्स सदस्यों के साथ बहुत गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफल शिखर सम्मेलन के लिए रामफोसा को बधाई दी और कहा कि भारत ने हमेशा ब्रिक्स सदस्यता के विस्तार का पूरा समर्थन किया है.
23 देशों ने दिया है आवेदन:
ब्रिक्स में शामिल होने के लिए दुनिया के कई विकासशील देशों अर्जियां दी थी. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि 23 देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए अर्जियां दी हैं. लेकिन इन देशों में अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ही मजबूत दावेदार बनकर उभरे है.
ब्रिक्स के बारें में:
ब्रिक्स (BRICS) उभरती अर्थव्यवस्थाओं - ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का एक समूह है. जिसमें शुरू में दक्षिण अफ्रीका शामिल नहीं था तब यह BRIC के नाम से जाना जाता था.
वर्ष 2001 में तत्कालीन गोल्डमैन सैक्स के मुख्य अर्थशास्त्री जिम ओ'नील (Jim O’Neill) द्वारा एक शोध पत्र में इसका जिक्र किया गया था, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत और चीन की विकास क्षमता को रेखांकित किया गया था.
इसे भी पढ़ें:
ब्रिक्स (BRICS) क्या है, कौन से देश इसमें शामिल होना चाहते हैं और क्यों?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation