One Liner Current Affairs In Hindi 28 Jan 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025, ICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर, डीप सी मिशन से जुड़े टॉपिक शामिल है.
1. हाल ही में कौन से दो भारतीय शहर वैश्विक वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल हुए हैं- इंदौर और उदयपुर
2. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025 का टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता- यानिक सिनर
3. ICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड किसने जीता- कमिंदु मेंडिस
4. भारत हाल ही में किस कार्यक्रम में एक पर्यवेक्षक राष्ट्र के रूप में शामिल हुआ है- यूरोड्रोन कार्यक्रम
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 28 जनवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनके जवाब
5. किसे हाल ही में ICC अंपायर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया- रिचर्ड इलिंगवर्थ
6. भारत किस मिशन के तहत पहली मानव पनडुब्बी लॉन्च करने के लिए तैयार है- डीप सी मिशन
7. इसरो 29 जनवरी को जीएसएलवी रॉकेट कौनसे प्रक्षेपण लिए के तैयार है- 100वें प्रक्षेपण
8. पंजाब केसरी के नाम से मशहूर लाला लाजपत राय की जयंती कब मनाई जाती है- 28 जनवरी
यह भी देखें:
तत्काल में भी टिकट न मिलने पर, अपनाएं यह तरीका, मिलेगी कन्फर्म सीट!
माता वैष्णो देवी का दर्शन और श्रीनगर की सैर अब एकसाथ, जानें वंदे भारत ट्रेन का किराया और शेड्यूल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation