One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें होक्काइडो आइलैंड, बुर्किना फ़ासो और वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप आदि को सम्मलित किया गया है.
1. अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने किस अफ़्रीकी देश को 80.77 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है- बुर्किना फ़ासो
2. जापान के किस उत्तरी द्वीप पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है- होक्काइडो
3. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर कितनी कर दी है- 8.15 प्रतिशत
4. भारत के किस युवा खिलाड़ी ने वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है- धनुष लोगानाथन
5. किसे स्कॉटिश नेशनल पार्टी के अगले नेता के रूप में चुना गया है- हमजा यूसुफ
6. नई दिल्ली में किस देश के दूतावास ने स्पैनिश-हिन्दी फुटबॉल शब्दकोष का लोकार्पण किया-स्पेन
7. फ्लैगशिप प्रोग्राम पीएम श्री (PM SHRI) किस मंत्रालय की पहल है- शिक्षा मंत्रालय
Comments
All Comments (0)
Join the conversation