One Liner Current Affairs In Hindi 29 April 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत कनाडा के नए PM, युग्म इनोवेशन कॉन्क्लेव, पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें.
- हाल ही में किसने ने त्रिनिदाद और टोबैगो में हुए चुनाव में जीत दर्ज की है- पूर्व PM कमला प्रसाद-बिसेस्सर
- हाल ही में किस राज्य में 2,100 करोड़ रुपये के पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी दी गयी है- मध्य प्रदेश
- किस मिशन के तहत आईएनएस सुनयना ने पोर्ट नाकाला, मोजाम्बिक का दौरा किया- आईओएस सागर मिशन
- हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द किया है- इंपीरियल अर्बन को-ऑप बैंक
- भारत ने दूसरे एशियाई योगासन खेल चैम्पियनशिप में कुल कितने गोल्ड मेडल जीते- 83
- हाल ही में युग्म इनोवेशन कॉन्क्लेव का आयोजन कहाँ किया गया- नई दिल्ली
- आईईपीएफए ने डिजिटल आउटरीच के माध्यम से निवेशक शिक्षा को बढ़ाने के लिए किसके साथ डील की है- कोटक महिंद्रा बैंक
- ब्राजील के विश्व कप विजेता टीम के खिलाडी कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है- जेयर दा कोस्टा
- हाल ही में कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है- मार्क कार्नी
अब गाजियाबाद से पटना और वाराणसी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, इस तारीख से हो रही शुरू, देखें शेड्यूल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation