जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह देश जिसके वैज्ञानिकों ने लंबी गर्दन और पूंछ वाले एक विशालकाय शाकाहारी डायनासोर वोल्गाटाइटन की पहचान की है- रूस
• संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, युद्ध प्रभावित यमन में जितने करोड़ लोग भूख का और कम-से-कम ढाई लाख लोग तबाही का सामना कर रहे हैं- दो करोड़
• भारत और जिस देश के बीच 10 दिसम्बर 2018 को ‘हैण्ड इन हैण्ड’ युद्ध अभ्यास की शुरुआत हुई- चीन
• आईसीसी ने 10 दिसंबर 2018 को जिस देश के स्पिनर अकिला धनंजय के गेंदबाज़ी ऐक्शन को अवैध करार देते हुए तत्कारल प्रभाव से उन्हें अंतर्राष्ट्री य क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने से निलंबित कर दिया- श्रीलंका
• केंद्र सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में 10% की बजाय जितने प्रतिशत योगदान करेगी-14%
• वह देश जिसके खिलाफ 10 दिसंबर 2018 को ऋषभ पंत ने किसी विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक 11 कैच लेने के पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर जैक रसल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली- ऑस्ट्रेलिया
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क अधिकारी का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – जगदीश ठक्कर
• वह क्रिकेटर जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया – अजय रोहेरा
• वह आईआईटी संस्थान जिसने साइबर सुरक्षा शिक्षा के लिए डीएससीआई एक्सीलेंस अवार्ड 2018 जीता – खड़गपुर
• प्रसिद्ध इतिहासकार और जामिया मिलिया के पूर्व कुलपति जिनका हाल ही में निधन हो गया – प्रोफेसर मुशीरुल हसन
• इतने मेडिकल उपकरणों को केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दवा की श्रेणी में शामिल किया गया है – चार
• भारत द्वारा हाल ही में इस अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल का सातवां सफल परीक्षण किया गया था – अग्नि-5
Comments
All Comments (0)
Join the conversation