जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारत और जिस देश के बीच आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने और समुद्री इलाके में सकारात्मक माहौल सुनिश्चित करने के लिए दोनो देशों की नौसेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास 'आईएन-आरएन कोंकण 2018' गोवा में 29 नवम्बर 2018 से शुरू हो गया है- ब्रिटेन
• केन्द्रीय विद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने 29 नवंबर 2018 को घोषणा किये की सौभाग्य योजना के अंतर्गत जितने राज्यों ने 100 प्रतिशत घरों में विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया हैं-08
• सलोम जुराबिश्विली आम चुनावों में 59.6% वोट पाने के साथ जिस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं- जॉर्जिया
• भारत ने जिस देश के साथ मछली भोजन और तेल के निर्यात के लिए स्वच्छता और निरीक्षण आवश्यकताओं पर एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किया- चीन
• भारत और जिस देश के वायुसेना के बीच कोप इंडिया 2019 हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पश्चिम बंगाल में 3 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2019 के दौरान किया जायेगा- अमेरिका
• केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों में 22 भाषाएं सिखाने के लिए आरंभ की गई परियोजना है – भाषा संगम
• वह देश जिसकी एक प्राइवेट कम्पनी ने पूरी दुनिया में मुफ्त वाईफाई देने के लिए 272 सैटेलाइट लॉन्च करने की घोषणा की है – चीन
• वह अफ़्रीकी देश जिसमें इबोला के ताज़ा प्रकोप को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा इबोला प्रकोप बताया है – कॉन्गो
• यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग ने यह संघ स्थापित किया है, जो गैर-विज्ञान विषयों में विश्वसनीय गुणवत्ता पत्रिकाओं की एक नई सूची तैयार करेगा - अकादमिक और अनुसंधान नैतिकता के कंसोर्टियम (केयर)
• वह स्थान जहां राष्ट्रपति ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर सम्मेलन का उद्घाटन किया – नई दिल्ली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation