जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह मुस्लिम बहुल देश जिसमें पहली बार महिला फैशन वीक आयोजित किया जायेगा – सऊदी अरब
• इजराइली सहयोग से पूर्वोत्तर में पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन 7 मार्च को इस राज्य में किया जायेगा – मिज़ोरम
• केंद्र सरकार ने हाल ही में बागोरी गंगा ग्राम परियोजना जिस राज्य में शुरू की है- उत्तराखंड
• भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल 21 फरवरी 2018 को सेंचुरियन में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में जितने रन देकर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ बन गए- 64
• केन्द्री य मंत्रिमंडल ने जितने करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्री य शहरी आवास कोष (एनयूएचएफ) के गठन को मंजूरी दे दी है- 60000 करोड़ रुपए
• हाल ही में जिस प्रसिद्ध तेलुगु हास्य अभिनेता का निधन हो गया- गुंडा हनुमंत राव
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस नदी जल विवाद के न्यायिक निपटारे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- महानदी
• ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में भारत जिस स्थान पर है- 81 वें
• भारतीय महिला फ्लाइंग ऑफिसर जिन्होंने अकेले मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा – अवनी चतुर्वेदी
• स्वदेश निर्मित हल्के यात्री विमान का नाम जिसने हाल ही में दूसरी सफल उड़ान भरी – सरस
• अभिनेता कमल हसन द्वारा गठित राजनितिक दल का नाम है – मक्कल नीति मैय्यम
• यूपी इन्वेस्टर्स समिट में इस कम्पनी ने 3 वर्ष में उत्तर प्रदेश में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है – रिलायंस जियो
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation