Cyclone Asani: असानी तूफान को लेकर अलर्ट जारी, जानें कैसे रखे जाते हैं तूफानों के नाम

May 10, 2022, 12:16 IST

Cyclone Asani: मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

Cyclone Asani
Cyclone Asani

Cyclone Asani: आसनी चक्रवाती (Cyclone Asani) तूफान का असर बंगाल की खाड़ी में दिखना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 10 मई को 125 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान किया गया है.

तूफान का असर ओडिशा के साथ साथ बिहार, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में देखने को मिल सकता है. इन राज्यों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर से लगभग 570 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में, दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर आसनी चक्रवात पहुंच गया है.

इस इलाके तक पहुंचने की संभावना

बता दें तूफान के 10 मई की रात तक उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए उत्तर आंध्र प्रदेश, पश्चिम-मध्य ओडिशा तट और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा आसपास के इलाके तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि, राष्ट्रीय आपदा प्रक्रिया बल (NDRF) किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

इन स्थानों पर होगी बारिश

मौसम विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि 10 मई को ओडिशा के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. गजपति, गंजन और पुरमी में एक से दो स्थानों पर भारी बारिश होगी. वहीं मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. इस चक्रवात के का असर अन्य राज्यों जैसे ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बंगाल, बिहार, असम में भी देखने को मिलेगा.

इन राज्‍यों पर असर पड़ेगा

आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के सोमवार को बंगाल की खाड़ी में 60 समुद्री मील (111 किलोमीटर प्रति घंटा) की गति से आगे बढ़ने की उम्मीद है. उत्तरी आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा के तटों की ओर बढ़ने के साथ भीषण चक्रवाती तूफान के 10 मई से धीरे-धीरे कमजोर होने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि ओडिशा के तटीय जिलों और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में 10 मई से हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.

चक्रवाती तूफान का नामकरण कैसे होता है?

गौरतलब है कि प्रत्येक तूफान का एक अलग नाम रखा जाता है. इसकी जिम्मेदारी 13 देशों के पास है. इनका नामकरण सिस्टमेटिक तरीके से होता है. विश्व मौसम विभाग संगठन के अंतर्गत आने वाले दुनिया में स्थित वॉर्निंग सेंटर की ओर से नामकरण किया जाता है. बता दें जिन देशों में चक्रवात के प्रभाव की आशंका होती है उन्ही देशों का समूह तूफान का नाम रखता है.

तूफान का नाम रखने वाले देशों के इस समूह में भारत, बांग्लादेश, ईरान, मालदीव, पाकिस्तान, म्यांमार, ओमान, श्रीलंका, थाईलैंड, सउदी अरब, कतर, यमन और यूएई शामिल हैं. चक्रवाती तूफान का नाम 64 देश अपनी बारी आने पर रखते हैं. अल्फाबेट के मुताबिक देशों को चक्रवात तूफान का नाम रखने का मौका मिलता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News